
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं! कह दो उन्हें…
सीने पर जो जख्म है,
सब फूलों के गुच्छे हैं!
हमें पागल ही रहने दो,
हम पागल ही अच्छे हैं!
Desh Bhakton Ko Aksar Log Pagal Kehte Hain
Unse Keh Do…
Seene Par Jo Jakhm Hai,
Sab Fool Ke Guchhe Hain,
Humein Pagal He Rahne Do,
Hum Pagal Hi Acche Hain!!

हवा में रहेगी, मेरे ख्याल की बिजली,
ये मुस्ते खाक है फानी रहे, रहे न रहे
-भगत सिंह

बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती,
क्रांति की तलवार विचारों की
सान पर तेज होती है – भगत सिंह
साथियों, अगर मेरा विवाह गुलाम हिन्दुस्तान में होना है,
तो मेरी बहू केवल मौत होगी,
बारात जुलूस के रूप में होगी और बाराती देश के लिए
मर-मिटने वाले परवाने होंगे – भगत सिंह
मैं एक मानव हूँ और
जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है,
उससे मुझे मतलब है – भगत सिंह

क्रांति मनुष्य का जन्म सिद्ध अधिकार है,
साथ ही आजादी भी जन्म सिद्ध अधिकार है,
और परिश्रम समाज का वास्तव में बहन करता है!
– शहीद भगत सिंह
Also Read This
ऐ मेरे पाँव के छालों! Indian Patriotic Desh Bhakti Quotes Hindi
Ye Hamara Kartaviya Hai – Desh Bhakti Patriotic Quotes in Hindi