दीपों का पर्व है दीवाली
सब के घरों में है खुशियां आने वाली
भूल अपने सारे गिले- शिकवे
आओ मनाये ये दीपावली अपनों वाली
दर सजाकर एक दिया रौशन किया है।
हसरतों का क़हक़हा रौशन किया है।
आज तक बस दीप ही हम ने जलाए
और क्या इसके सिवा रौशन किया है।
मान कर हम ने इबादत इश्क़ तुझमें
एक नया ख़ुद का ख़ुदा रौशन किया है।
तू छुपाती फिर रही है नाम मेरा
नाम तेरा जब लिखा रौशन किया है।
Happy Diwali to all of u🥳🥳
– Farman Meer Patel
तुम्हारा ही रंग चढ़ा है मुझमें,
वक़्त भी तुम्हारा थामा है ।
अब के दीपावली में मैंने,
नया सा रिश्ता तुमसे बाँधा है ।।
दिए ने अँधेरे में रोशनी फैला रखी है,
उम्मीदों ने ख़ुशियों की सेज सजा रखी है,
दुआ है, ख़ुशियों से झूम उठे आपका संसार,
मुबारक़ हो आपको दीपावली का त्योंहार ।
पंचदिवसीय महोत्सव की हार्दिकशुभकामनाएं
ज्ञानस्य दीपो ज्वलतु भारतवर्षपुण्ये
लोकास्समे प्रतिपदं प्रभुतां च यान्तु।
देशे भवेत् सुधनधान्यसमस्तवृद्धिः
दीपोत्सवो दिशतु मङ्गलदीप्तदानम्।।
वो चाँद ही है
जो अपनी खुबसूरती पर इतराता है
हर रोज़ कशीदे पढ़वाता है
मगर एक रात वो भी शांत हो जाता है
क्योंकि शायद उसे पता है कि
साल में वो एक ही रात आती है
जो दीपावली कहलाती है
मत पूछो की इस रात को
क्या कुछ नहीं नज़र आता है
इस रात क्या अमीर क्या गरीब
सबका घर दीपों से जगमगता है
-Shivam Arya
दीयों के इस त्यौहार पे सारा जग रोशन कर देना
हे राम तुमसे य़े विनती है सब दुखियों के दुःख हर लेना,
खुशियाँ अपरम्पार मिले, हर घर घर के द्वार मिलें
हे राम तुमसे य़े विनती है संसार य़े जगमग कर देना
चल प्यार उमंग खुशियां लेकर, भावो का दीप जलाएं हम।
इस देश की लक्ष्मी को वैसे ही, सम्मान सुरक्षित रखें हम।
निर्बल कोई ना रोए, भूखे जग में कोई ना सोए।
जब हवा चले बुझाने को दीपक, ती दोनों हाथ बढ़ाए हम।
शुभ दीपावली।😃😃
😃मंचन कुमारी।😄
May This Deepawali
Bring You All A Cracker With Joys,
Firework With Happiness
And Prosperity
And Subh Laabh from Ganesh Ji..
Happy Diwali ❤️
तेल पीकर उसने, खुदको जला लिया है..
अंधेरे को उसने लालिमा में छुपा लिया है
हौसले खुदके बुलंद कर हवाओं से लड़ लिया है
जग को रौशन करने का उसने प्रण किया है
वो दीया है…
उस दीए से सीख लेकर लड़ जाओ तुम मुश्किलों से
सपने सारे पूरे कर लो, अपनी सारी शिद्दतों से…
दीयो के पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
– PaRth PaRashari