बना के मिट्टी के दीये उन्होंने,
जरा सी आस पाली है
उनकी मेहनत के दीये खरीदो,
उनके घर भी दिवाली है।
उन्होंने भी आस लगाई है
इस बार खुशियो के साथ दिवाली मनानी है💕🙏🙏
भक्ति की जगह शराब और तास की पत्तियाँ चलती है,
दिवाली के दिये में कुछ घरों की खुशियाँ भी जलती है|
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप यूं ही दिये की तरह जगमगाते रहे…
Deep Jalte Jagmagate Rahe,
Hum Aapko Aap Humein Yaad Aate Rahe,
Jab Tak Zindagi Hai, Dua Hai Hamari…
Aap Yun He Diye Ki Tarah Jagmagate Rahe..!!
Happy Diwali…
छोटे थे तब दिवाली पर बंदूक के लिए रोते थे,
आज बंदूक है तो दिवाली के लिए रोते है।
Happy Diwali…
दिवाली में साफ सफाई का मज़ा ही कुछ अलग है ।
वर्षों से गुमराह हुए यादे,
सफाई में से निकले हुए पुराने चीज़े,
कोई खज़ाना खोज निकालने से कम नहीं,
अपने आप होटों पे मुस्कान ले आती है ।।
दीपावली की सफाई सब करते हैं,
दिल साफ रखने के लिए भी कोई त्योहार बना दो।
पुरानी ख्वाहिशों, यादों और शिकायतों की धूल हटा कर,
इसे भी नई उम्मीद के साथ धड़कना सीखा दो।
काश! दीप जलाने से गरीब की ठण्ड हटती,
तो दिवाली में कराड़ों दीप जलते,
फिर तो गरीब की ठण्ड क्यों रहती।
Happy Diwali…
Funny Diwali Wishes in Hindi
दीप जलेगे दीपावाली आयेगी
दिल जलेगे दिलवाली आयेगी
दिल थाम के बैठना ‘जनाब’
दीप जलाने वाली दिलवाली जरूर आयेगी.😊
किसी के थीटा,
तो किसी के पाई चल रही है.
हम भारतीय है साहेब,
हमारे अभी दिवाली कि सफ़ाई चल रही है.
Happy Diwali…
कुछ नया है,
दिल ने ठाना है,
इस दिवाली जो मेरे नाम “दिये” है,
उसकि रोशनी को अन्धेरो में जगमगाना है..,
इस दिवाली दूसरो कि खुशीयो में,
ढुंढना मुझे मेरा ठिकाना है..!!
जिंदगी अंधेरे में है न तुम्हारी,
जाओ इस दिवाली बाज़ारो से
रोशनी तुम भी खरीद लाओ।
ek diya unke angan bhi jla dena diwali pe,
jiske ghr ka chirag bhuja ho kisi aandhi
इस दिवाली मन मे ऐसे दीप जलाना तुम,
इसके ऊपर जमा द्वेष और क्लेश उतर जाए।