Get Best Quotes and Status on Mahamari Disease Coronavirus, Coronavirus Pandemic Stay Home Quotes in Hindi With Images Share With Friends and Family on Facebook, Whatsapp, Insta
कुछ ही दिनों की बात है
चलो घर में रहकर देश भक्ति निभाते हैं
सब एक जुट होकर हिंदुस्तान से
कोरोना को भगाते हैं
जरूरत और जबरदस्ती में अंतर तो समझो….
ये एक महामारी है इसे मजाक ना समझो ::
Plss 🙏🙏🙏
घर पर कुछ वक्त बिता लो…
आज थोड़ा सबर दिखला लो
घर पर कुछ वक्त बितला लो।
Corona से लड़ना है मिलकर
सोशल डिस्टेंस को सब अपना लो।
ये मुसीबत भी गुजर जाएगी
खुद को तुम ऐसा समझा लो।
सच है कि मौत आएगी ही एक दिन
पर अभी तो उसे चकमा दिखला दो।
ये मजाक नही है ये खतरनाक है
महामारी को फेलाने से बचो
घर मे परिवार के साथ रहो
कोरोना को मिटाना है
Lockdown को अपना ना है
युध्द शुरु अब हो चुका परिणाम बाकी हैं
लॉक डाउन हो चुका है बस इन्तजार बाकी है
दौड़ चुका है यन्त्र हमारा मेहनातों की राह पर
अब तो बस उपलब्धियों की उड़ान बाकी हैं ..🖋
जितनी मशक़्क़तें कर रहे हैं आज जीने के लिए
इतनी बंदिशें भी कहाँ थी पहले मरने के लिए
जब तक कोरोना नहीं होगा
तब तक लापरवाही बंद नहीं होगी।।।
पर जब कोरोना होगा
तब आपकी सांसे बंद होगी।।।
Please stay at home…
बुरे नहीं हालात अभी….
पर ना सम्भले तो क्या होगा…
जो घूम रहे है निश्चिंत सभी….
उनका ही हाल बुरा होगा….
सीखो उनसे जिनने खोया,,,,
ना सुधरे हम तुम भी तो कुछ ऐसा हाल यहा होगा…..
ग़र थोड़ा सा भी है देश जहन में
तो एक काम करो बस घर में बैठो
ना मानोगे ग़र आज यहां तो अंजाम बुरा होगा
#break_the_chain #stay_home
अभी सफ़र की शुरुआत है
अभी तो मंजिल तक जाना बाकी है
बाकी रहेगी ज़िन्दगी तो दुनिया जीत लेना
अभी अपनों को इस बीमारी से बचाना बाकी है
अभी से हार मत मानो लोगों
अभी कोरोना को हराना बाकी है।
कोरोना है मगर डरने का……नहीं
कुछ भी हो जाये घर से निकलने का…… नहीं
“कुछ लोग वक़्त गुजार रहे हैं और कुछ खुद गुजर गए।
ये मंजर कुछ खौफनाक सा है मेरे दोस्त।
जो समझ गए वो घर जाएंगे और जो ना समझे वो कब्र जाएंगे।”
सिर्फ एक बात सोचना
अगर आप कोरोना से ग्रसित हुए,
तो सरकारी टीम आपको उठाकर ले जाएगी, आपको आइसोलेट करेगी,
परिवार वालो से मिलने नही देगी।
फिर आप ठीक हुए तो घर वापिस होंगे
अगर ठीक नही हुए तो
घरवाले आपका अंतिम दर्शन भी नही कर पाएंगे।
पता नही कैसे कहाँ आपका अंतिम संस्कार होगा,
परिवार में किसी को पता नही होगा।
कम से कम अपनों के लिए खुद को बचाओ
और घर से मत निकलो।
जैसे हर चमकती चीज सोना नही होती
वैसे ही हर छींक CORONA नही होती ।
सभी के पास कुछ न कुछ हुनर या कोई कला होती है ।
पर भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी या आजीविका कमाने के लिए
हमे समय नहीं मिलता है ये वही समय है कुछ करने का
ये 21 दिन आपके है, सिर्फ आपके इसमे कुछ अच्छा करो,
जो भी आपका मन करे। जो आप करना चाहते थे। घर बैठ कर।
ये समय वापस नही आएगा। इसको व्यर्थ मत करना।
21 दिन बाद बताना आपने क्या अच्छा किया।
कोरोना का कहर है खामोश, सहमा सा अपना शहर है
माना की कुछ अभाव है, लेकिन घर में रहना ही बचाव है
फिर हम साथ बैठेंगे, सुख-दुख अपना ज़रूर बांटेगें
लेकिन अभी दूरी ही बचाव है, यही डॉक्टरों का सुझाव है
हम कामयाब होंगे तभी, जब ज़िद अपनी छोड़ेंगे
आज से और अभी वो सुबह जल्द ही आएगी,
त्रस्त प्रकृति पुनः मुस्कराएगी खुशहाल मेरा चमन होगा,
चारों ओर अमन होगा बस धैर्य हमें बनाना है खुद पर काबू पाना है