Coronavirus Stay Home COVID-19 Quotes in Hindi

Narendra Modi Appeal on Coronavirus COVID-19 India Lockdown for 21 days Motivational Quotes and Status in Hindi for Facebook, Whatsapp, Instagram Status Update

Coronavirus Stay Home COVID-19 Quotes in Hindi
Coronavirus Stay Home COVID-19 Quotes in Hindi

21 दिन तक भारत के सभी वासियों
के लिये एक चुनौती है कि जल्द से
जल्द आप इस चुनौतियों को पूरा कीजिये
देश के लिये समाज के लिये अपने परिवार के लिये,
अपने देश कि सुरक्षा हर एक इंसान के हाथ में है!
कृपया इसका पालन कीजिये.🙏


Stay Home Coronavirus Status Quotes in Hindi
Stay Home Coronavirus Status Quotes in Hindi

21 दिन का #Lockdown समय लंबा है,
लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए ,
आपके परिवार की रक्षा के लिए,
बहुत ही महत्वपूर्ण है!!
को – कोई भी
रो – रोड पर
ना – ना निकले।।
🙏🙏


21 दिन तक घर तुम्हारी जेल है
और तुम उस घर के कैदी!!


Narendra Modi Appeal Stay Home Coronavirus Quotes in Hindi
Narendra Modi Appeal Stay Home Coronavirus Quotes in Hindi

देश का राजा जब प्रजा से,
मदद माँगे तो समझ लेना,
देश बड़े संकट में है।


Stay Home Coronavirus India Lockdown 21 Days Quotes in Hindi
Stay Home Coronavirus India Lockdown 21 Days Quotes in Hindi

आज फिर मौका है हमारे पास
दुनिया को सिखाने का
खुद को बचाने का
हिंदुस्तान की एकता जताने का
और विश्व को बताने का
की भारत अखंड था और रहेगा
ना किसी दुश्मन से हारा है
ना किसी बीमारी से हारेगा
अब दुनिया भी देखेगी की
प्रधानमंत्री की बात देश पूरी निष्‍ठा से माने गा


Stay Home COVID-19 Quotes in Hindi
Stay Home COVID-19 Quotes in Hindi

21 दिन तक कै़द कर लो तुम खुद को,
नहीं तो COVID-19 से बचने का कोई,
मंजर इस महामारी से नहीं बचा सकता!
कैंद कर लो कुछ दिन घर में ही…


Please Stay Home Coronavirus Quotes Status in Hindi Images
Please Stay Home Coronavirus Quotes Status in Hindi Images

मामला गंभीर है।
सावधानी बरतें घर पर ही रहें
बाहर ना जाएं ज्यादा नवाब ना बनें
कोरोना को नहीं पता है कि
आपके चाचा विधायक हैं!
Please Stay Home


#Corona
लेटे रहो खाट पर
वरना मिलोगे घाट पर
#stayhome


Coronavirus Please Stay Home Quotes in Hindi
Coronavirus Please Stay Home Quotes in Hindi

आज की ताजा खबर
बहुत से कोरोना वायरस की
Heart Attack से मौत
मृत आत्मा के लिये
21 दिन तक घर में रहिये।


 Coronavirus India Lockdown Stay Home Quotes in Hindi
Coronavirus India Lockdown Stay Home Quotes in Hindi

बस एक काम हमें करना है,
बस कुछ दिन घर में ही रहना है।
ये अनुरोध नही, आवश्यकता है,
इस भीष्म परिस्थिति से लड़ने का
बस यही एक तरीका है।
बस एक काम हमे करना है,
बस कुछ दिन घर मे ही रहना है।


छुपाना भी खुद में एक सुरक्षा है,
सच के बवाल से तो बेहद अच्छा है।
जागरूक रहो सतर्क रहे स्वक्छ रहे,
बस इसी में खुद की सब की रक्षा है।


किसी अफवाह में अब नहीं आना है
कोरोनावायरस को तड़ीपार भगाना है


माना की वर्दी पहने हो आप
कर्तव्य में देश के साथ खड़े हैं ।
बेशक गर्व है आप पर समझता हूं,
कुछ ऐसे हालात देश पर आ पड़े हैं ।
पर पापा, चौखट पर मां खड़ी है आपके इंतजार में
बताओ कैसे समझाऊं उसे
उसके तो आपसे हर जज़्बात जुड़े हैं ।


…… तुमसे कहना …….
जो है मुझको तुमसे कहना,
कुछ दिन बस तुम घर में रहना।
तुमको बस करना दो काम,
धोना हाथ, रहो न साथ।
अब आता WhatsApp का ज्ञान,
देते जिसे हज़ारों गुमनाम,
ना भ्रामक तथ्यों को फैलाओ तुम,
घर-घर में भय को और न बढ़ाओ तुम ।।


21 din me paisa bhale hi double na hua ho
lekin agar ghar se bahar nikle to
corona patient jarur double ke bhi
double k bhi double k bhi double ho jayenge 🙏


हमारी सावधानियों के रहते,
कोरोना कहाँ टिक पायेगा ।
मिट जाना ही उसकी नियति है,
संग भय मिट जायेगा ।।


हां आज हाथ नहीं है तुम्हारा मेरे हाथ में।
बेहद दूर हैं हम इन कठिन हालात में।
बस इक्कीस दिन ही तो हैं, गुज़र जाएंगे,
आखिर ज़िन्दगी बितानी है हमें साथ में।


Next 21 is all yours there is no tension from ur office,
school,collages… stay with ur family…
give ur time to them,play with kid,
do what u like, show ur inner talent…
give ur time to creating youself… be positive..
everything will be ok..don’t panic..
stay home..pray for world..♥️


21 दिन तक जाओ न बाहर
कही घुमने तुम 21 दिन तक
अगर देखना है 2021 तो बच के रहना तुम
घरो में रहकर कोरोना से 21 दिन तक


चंद दिन और सही इस गर्दिश में रहे,
मुनासिब यही के सब अब बंदिश में रहे।


अंधकार ही प्रकाश का जन्मदाता है,
हमको सम्भालने वाला वो विधाता है,
घबराने की आवश्यकता नही किसी को,
कुछ दिन की दूरी ही एकमात्र सहारा है।


स्थिति बड़ी गम्भीर हो गई है
Covid 19 के कहर को रोकने के लिए
हमें अपने घरो में रहना आवश्यक हो गया है
और साथ ही साथ धैर्य के साथ काम लेना है …
समस्या का समाधान जरूर होगा
आज रात 12 बजे से अगले
21 दिन तक पूरे भारत को
Lockdown kiya gaya hai


आप अपने घरों में कैद नहीं हो
बल्कि
घर में अपनों के साथ सुरक्षित हो


है संकट की ये विचित्र घड़ी,
मोदि जी को है देश कि पड़ी,
देशवासीयो से ये उनकी अपील है,
कृपया घर पर ही रहे अगर आप विवेकशील हैं
Stay home and support like
A soldier to protect yourself
and the whole INDIA 🙏


समय का मुस्तैदी हूँ,
अपने घर का कैदी हूँ।
हाथ मिलाने की आदत,
अब कर रहे इबादत।
तो साँसें चल रही हैं,
परिस्थितियाँ बदल रही हैं।
बस बरतें सावधानी,
ओ प्यारे हिन्दुस्तानी।


Never waste your time by doing nonsence
thing entier this 21 lockdown days,
do body exercise daily to increse your immunity
and fight against corona virus….


नमस्कार,
वह सभी देशभक्तों से मेरा विनम्रता पूर्वक निवेदन हैं। कि जो लोग कल तक कहते थे कि हम देश के लिए जान भी दे सकते हैं। यह वही लोग थे, जो किसी देश कि सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ना चाहते थे। जो परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे परन्तु इनका किसी कारण से चयन नहीं हो सका था। आर्मी व पुलिस जैसे विभागों में जाना चाहते थे।
अब यहीं नवयुवक नियमों का उल्लंघन व देश के द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का पालन नहीं कर सकते। आप के पास यह अवसर पुनः आया हैं इसे व्यर्थ न गवाएं। इसलिए मेरी प्राथना है कि आप अपने देश परिवार व अपनी रक्षा कीजिए। अपने घरों में रहिएगा और कुछ दिनों के लिए समझिए आप किसी वोर्ड पर हो। इस प्रकार अपने सभी मित्रों, रिश्तेदारों व समाज से मिलना जुलना बंद कीजिए!!!
धन्यवाद शुक्रिया।।
घर 🏩 रहिए – सुरक्षित 🔐 रहिए!
👏🛀🏄🔟💯🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇨🇮

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

One thought on “Coronavirus Stay Home COVID-19 Quotes in Hindi

  1. hello sir my name is tamanna. Nice blog and Very beautiful lines. Thank you so much for sharing with us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top