Coronavirus Social Awareness Quotes in Hindi

Get Best Coronavirus Social Awareness Motivational Quotes in Hindi

Bhaad Mein Jao Par Bheed Mein Nahi Coronavirus Quotes in Hindi
Bhaad Mein Jao Par Bheed Mein Nahi Coronavirus Quotes in Hindi

“भाड़ में जाओ,
पर भीड़ में नहीं!”

Bhaad Mein Jao
Par Bheed Mein


Coronavirus Social Awareness Quotes in Hindi
Coronavirus Social Awareness Quotes in Hindi

पूरा देश कोरोना वायरस से परेशान है
और न जाने कितने लोग इस पीड़ित है
आपको अपना ख्याल खुद रखना है रोज़ाना अपने हाथ को
साफ़ धोये और बाहर निकलते वक़्त अपने चेहरे को ढांक कर रखे
और किसी से हाथ न मिलाये…

The whole country is troubled by the
“Corona Virus” and it is not known
how many people are suffering from this,
you have to take care of yourself,
wash your hands clean daily and cover
your face while going out and do not
shake hands with anyone…!


वाह रे corona तूने क्या कमाल कर डाला…
कुत्ते की दूंम को सीधा कर डाला…
जो नहाते थे हफ्ते मे कभी एक बार,
आज वो धोने लगे है हाथ sanitizer से बार बार !!!!


Lathi Charge Coronavirus Quotes in Hindi
Lathi Charge Coronavirus Quotes in Hindi

प्रशासन,
बाद में शव उठाने की बजाय
अभी लट्ठ उठा ले
और इन बाहर घूम रहे,
समाज के दुश्मनों को सूत डाले।


देश संकट में है, संकट में है राष्ट्र…
ये संकट है सब पर भारी
उलझी सी है ये दुनिया
हर शख्स है परेशान कि सुलझाऊ तो सुलझाऊ कैसे
इस वैश्विक महामारी से, मानव का अस्तित्व बचाएं कैसे
आज इंसान से ही दूर हो रहा इंसान
ये मानवता मिटने को आयी कैसे
आओ समर्पित हो राष्ट्र के लिए
इस देश को बचाए, मानवता को बचाए
आओ अपने मौलिक कर्तव्यों को निभाए
हर भारतीय से ही बनता है भारत
आओ ये इस जनतंत्र को बताए
लड़ने इस वैश्विक महामारी से
आओ हम जागरूकता और सतर्कता आपनाए
लेकर सबक इतिहास से, ज्ञान – विज्ञान का करे प्रयोग
हम स्वस्थ तो देश होगा स्वस्थ का लें प्रण
आओ हम सब सामाजिक दूरी अपनाए
अच्छा वक़्त आने में वक्त लगेगा
ये हम सबको समझना होगा
मास्क है बेहतर, वेंटिलेटर मास्क से
रहना घर में ही, है बेहतर आइसीयू से
हाथ धोना अच्छा है, हाथ धोना ज़िन्दगी से
ये हम सबको समझना होगा
देश संकट में है, संकट में है राष्ट्र…
बचाने इसको अब हम सबको आगे आना होगा
कर्तव्यों का कर निर्वहन, एकता का सूत्र पिरोना होगा
नियमों का कर पालन
हर भारतीय को इस कॉरोना से लड़ना होगा


सतर्क हो जाओ
अगर भारत मे कोरोना फैला तो
पूरे विश्व के चिकित्सा सेवाएं कम पड़ेगी।
#GharBaithoZindaRaho


Coronavirus Be Positive Social Awareness Quotes in Hindi
Coronavirus Be Positive Social Awareness Quotes in Hindi

फिक्र मत कर मेरे दोस्त…..
कोरोना आया हैं, तो जाएगा भी….
हाथ मिलाने का समय,
वापस आएगा भी …।
🙏 Be posotive🙏


जैसे हर चमकती चिज सोना नहीं होती
वैसे ही हर खांसी CORONA नहीं होती…!!


Choose Yourself Coronavirus Quotes in Hindi
Choose Yourself Coronavirus Quotes in Hindi

आप के पास तीन चॉइस है
1. 🏠 घर में रहना
2. 🏥 हॉस्पिटल में रहना
3. ⚰️ फोटो फ्रेम में रहना
चॉइस आपकी है!
सब कुछ मोदी नहीं करेगा
सोच समझ कर निर्णय ले !


इस महामारी के सामने जब बड़े-बड़े विकसित देशों का साँस फूल गया,
तो हम क्या चीज़ हैं. 130 करोड़ के अविकसित देश में ये
इन्फ़ेक्शन बेक़ाबू हो गया तो क्या होगा…
सोच कर ही रूह काँप जाती है.
मैं तो कहता हूँ डरना-डराना ज़रूरी है
तभी मानेंगे यहाँ के लोग


Ghar Se Bahar Jane Ka Nahi Coronavirus Quotes in Hindi
Ghar Se Bahar Jane Ka Nahi Coronavirus Quotes in Hindi

दोस्त बुलाता हैं मगर जाने का नही
ये #CORONA का दुनिया है
घर से बाहर निकले का नही!


सुनो घर में ही रहो थोड़े दिन,
सुना है कुछ शहरों में बस सन्नाटा ही है,
कोरोना का कहर इस कदर फैला है,
लाशें तो है पर कोई रोने वाला नहीं है।।


🦠 Corona Viruse 🦠
BBC के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 30 करोड़ लोग कोरोना के चपेट में आएंगे और हर 5 में से 1 व्यक्ति क्रिटिकल होगा मतलब 40 लाख लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट्स की जरूरत होगी औऱ भारत में कुल 1 लाख ICU वार्ड है.. औऱ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि स्पेन, इटली के बाद भारत अगला बड़ा शिकार बन सकता है।।
लेक़िन फ़िर भी लगातार लोगों द्वारा लापरवाहिया बरती जा रही है ध्यान रहें जब मामला हाथ से निकल जाएगा तो इसे रोकने की ताकत किसी के अंदर नहीं होगी अमेरिका जैसा देश आज हार मान चुका है फ़िर हम क्या है सिर्फ़ कल ही नहीं बल्कि जब तक ये पूरा मामला ठंडा न पड़ जाए लोग घर से बाहर न निकले !
आने वाला 15 दिन निर्णायक साबित होगा भारत के लिए !!😥😥🙏


ना जाने ये केसा दोर है,
जो की सब एक दूसरे से दूर भाग रहे है,
यही वक्त है साबीत करने का,
हमे सिर्फ खुदको की नही इस देश को भी
“CORONA” से बचाना है। #corona se bacho


हम लालच से ऊपर कब उठेंगे
हमें बस मौका चाहिए
हम मौके का फायदा उठाना
अच्छी तरह जानते हैं
शर्म नहीं आती हमे
कभी तो लालच से ऊपर उठकर
मानवता के लिए सोचें


सूनी पड़ गई सड़कें
सब चहल-पहल भी चली गई
अब घर पर बैठो दोस्तों
क्योंकि कोरोना की है कहर चली ।।


Dekh Bhai Coronavirus Quotes in Hindi Status
Dekh Bhai Coronavirus Quotes in Hindi Status

घर के अंदर रहोना,
बाहर मत जाओना,
जीवन के साथ ना खेलोना,
बार बार हाथ धोओना,
कोरोना को दूर भगाओना।


हे प्रभु
समर्थ ,शाक्ति, और ज्ञान दे
इन होशियारचंदो को….
जो खुद की परवाह न कर
दुसरे की जान दांव लगा रहा
जो उड़ा रहा मज़ाक
ऐसे खौफ़नाक महामारी का……..💐


बड़े दौर गुजरे हैं जिंदगी के…
यह दौर भी गुजर जायेगा,
थाम लो अपने पांव को घरों में..
#कोरोना भी थम जाएगा…


Don’t be Fool, Be Careful.
कभी-कभी कुछ न करना भी
बहुत कुछ करने जैसा होता है…
Stay Home, Stay Safe.


एक बार अर्जुन ने कृष्ण से कहा,
इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखों की,
खुशी में पढूं तो दुःख हो और दुःख में
पढूं में तो खुशी हो
कृष्ण ने लिखा…..
” ये वक़्त गुजर जाएगा “


Dear friends, Follow curfew
Stay at home Because safety is first.
Trust God,
everything will be fine soon.


तूफ़ान के हालात है ना किसी सफर में रहो…
पंछियों से है गुज़ारिश अपने शजर में रहो…
ईद के चाँद हो अपने ही घरवालो के लिए…
ये उनकी खुशकिस्मती है उनकी नज़र में रहो…
माना बंजारों की तरह घूमे हो डगर डगर…
वक़्त का तक़ाज़ा है अपने ही शहर में रहो…
तुम ने खाक़ छानी है हर गली चौबारे की…
थोड़े दिन की तो बात है अपने घर में रहो…
🙏🙏


किस्मत आजमाने का वक़्त नहीं ह अब।
मेरी मानो तो घर में ही रहो सब।।
बन जाओ कुछ दिन के लिए बेरोजगार।
एक बार वायरस को हरा दो,
फिर कुछ नहीं कहेगी सरकार।।
दूर से ही नमस्ते करो, बन जाओ Pure हिन्दुस्तानी।
किसका भला हुआ है करके इतनी मनमानी।।


Kudrat Bhi Naraz Hai Coronavirus Staus in Hindi
Kudrat Bhi Naraz Hai Coronavirus Staus in Hindi

शहरो के सन्नाटो से
एक बात तो समझ आई है
इंसानो के बर्ताव से तो
कुदरत भी नाराज है


जिंदगी की जरूरतों के पीछे,
रोज निकल पडते ते हम घरसे,
इन दिनों जिंदा रहने के लिए,
खुद को घर में ही कैद कर लिया।


इस काम धाम में क्या रखा आराम करो आराम करो
आराम जीवन की कुंजी हैं इससे न तपेदिक होती
आराम सुधा की एक बूंद तन का दुबलापन खोती
इसीलिए तो कहती हूं इटली के अनुभव से काम करो
इस काम धाम में क्या रखा आराम करो आराम करो


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top