—–कोरोना—–
हर घर में यहीं नारा है,
कोरोना को हराना है।
इसने कैसा चक्कर चलाया,
बड़े बड़ों को घर में बैठाया,
अब इसको भी भागना है,
फिर से घूमने जाना है।
थाली से सब्जी गायब ,
मुंह से पान और मावा गायब,
महंगा दौर जमाना हैं,
फिर से पनीर पापड़ खाना है।
कोरोना को हराना है।।
— Richa Pandey
—- कोरोना —-
ऐ कोरोना हमसे तुम डरो ना,
हम चीन नहीं हम पाक नही,
हम भारत के नवाब है।
मेरा कुछ नहीं जायेगा,
तेरा काम तमाम हैं।
जहां मोदी जैसे मंत्री,
और डाक्टर मेरे भगवान हैं,
वहां तू क्या कर पायेगा,
जहां २४ घण्टे पुलिस तैयार है।
ऐ कोरोना हमसे तुम डरो ना।।
— Richa Pandey
you are great so very happy