आवश्यक सूचना
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना के कारण
सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
और अस्पताल में काफी भीड़ है वहाँ ना जाएं,
कृपया करके अपने नजदीकी चुनावी रैली में सम्पर्क करें,
कोरोना की उपस्थिति रैली में नगण्य है
ऐसा हमारे नेताओं के व्यवहार से पता चलता है,
इस प्रकार आप स्वयं को और अपने परिवार को इस महामारी से बचा सकते हैं….
धन्यवाद 🙏🙏🙏
बेदर्द बैठे हैं सरकारों में, क्या करोगे।
सुरक्षित हैं ये घरबारों में, क्या करोगे।।
चीख नहीं सुनाई देगी तेरी अंतिम सांसों की।
कान नहीं हैं दरबारों में, क्या करोगे।।
©®योगेश योगी किसान
तबियत का हाल कुछ ऐसा है,
कि कुछ कह नहीं सकते,,
पर दिल का हाल ऐसा है,
कि बिना कहे रह नहीं सकते,,
हाल-ए-कोरोना
कोरोना से बचने हेतु और इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु दिनचर्या में इन्हें अपनाएं 🙏💐🙏
धूप जरुर लें (विटामिन डी)
काढा (सोंठ,हल्दी,काली मिर्च, दालचीनी, लौंग)
आधा कप दिन में दो बार
हल्दी के साथ गर्म पानी
भस्त्रिका, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम प्राणायाम
दिन में दो बार विक्स या अदरक लौंग आदि मसालों की भाप अवश्य लें
मनुष्य होकर मनुष्य के लिए, हम क्या कर रहे हैं,
सिर्फ देख रहे हैं, लोग कैसे तड़प कर मर रहे हैं.
रोज़ साँसें यूँ अटक रही हैँ,
मानों धरती रुक सी गई हो,
गतिशील इस संसार में,
ना जाने कैसा विराम आया है,
हर इन्सान दुविधा में पड़ा है,
ना जी पा रहा ना मर,
बस अटका सा हुआ है
अपने परिजनों के ईलाज को
शहर दर शहर भटका हैं।
कोई अंतिम सांस में
किसी के दर्शन को तड़पा हैं।
शमशान में भी कतार लगी हैं,
जब से कोरोना का कहर बरपा हैं।
ये तो पता चल गया…
की कभी कभी जिंदगी मे
नेगेटिव होना भी अच्छा होता है…
अब कोरोना टेस्ट को ही ले लीजिये।…..
चीन वालों, तुम्हारा सत्यानाश हो,
सालों 4 आदमियों के बीच
उठने बैठने लायक तक नहीं छोड़ा
चीन ने Touch वाले
मोबाईल बनाये टी.व्ही. बनाई
घड़ी बनाई ये सब तो ठीक था
पर सालों ने तो Touch वाली
बीमारी भी बना कर रख दी
कोरोना
के कारण मेरी अंग्रेजी में
जबरदस्त इजाफा हुआ है
अब मैं सेनिटाइज़र बोलना
भी सीख गया हूँ
इस कोरोना ने हमें आलसी बना दिया,
ए दुनिया
वरना आदमी हम भी बड़े काम के थे।।