Get Corona Virus Best Motivational, COVID-19 Social Awareness Quotes and Status in Hindi With Images, Share With Friends and Family. Coronavirus Status in Hindi
जीवन मे आप कितने भी पॉजिटिव हों
वर्तमान मे आपके रिपोर्ट नेगेटिव
आना बहुत जरूरी है
संत कोरोना दास
सतर्क रहे! सुरक्षित रहे!
कोरोना वायरस से सावधान रहे
क्योकि सावधानी ही बचाव हैं।
कोरोना को धोना हैं।
#CoronaVirus
जब वक्त सही होगा तब
मंडप भी सजेगा,
सहेरा भी सजेगा,
हाथ भी मिलेंगे!
पर फिलहाल के लिए “नमस्ते” 🙏
भीड़-भाड़ से बचकर घर में सफाई से रहेंगे हम
हर मौत से लड़कर तेरे साथ जिंदगी जिएंगे हम!
प्रकृति बेहद खूबसूरत है ,
जब तक उससे छेड़छाड़ नहीं की जाती है ,
इंसान की औक़ात रखी रह जाती है ,
जब प्रकृति अपना रंग दिखलाती है।।।
फैल गया है वायरस से कोरोना
कहती हूँ इससे डरो ना,
बस सख्त सावधानी है रखना,
बंद कर दो किसी से हाथ मिलाना,
Take care to all friends
जब पैसे की लालच थीं
तब विदेश जाते थे
आज जीने की लालच है
तब अपने देश आते है
कृपया मेहमानों का स्वागत
हैण्डवॉश और सेनेटाईजर से करे
👻👻👻👻👻
C= CLEAN Your ✋🏻 HANDS .
O= OFF Your 👥 GATHERING .
R= RISE Your 💗 HUMANITY .
O= ONLY SICK WERE 😷 MASK .
N = NO TO 🤝 HANDSHAKE .
A = AVOID 🙉 RUMOURS.
STAY SAFE
जो डर गया समझो मर गया,
-गब्बर
जो डर गया समझो बच गया।
-जगरूक गब्बर
Jo dar gaya samjho mar gaya
~ Gabbar
Jo dar gaya samjho bach gaya
~ Jagruk Gabbar
हम सब एक हैं
“”””””””””””””
ऐसा मत करोना
“कोरोना” से नहीं डरोना
भागो मत कहीं भी
बस थोड़ा सावधान रहोना
करते रहो बात सबसे
बस किसी से भी मिलोना
मत जताओ प्यार कुछ दिन
किसी को भी छुओ ना
बन्द कर लो खुद को कहीं
चुपचाप वहीं बैठोना
तुम नहीं बचा पाओगे किसी को भी
खुद तुम बचोना
जाती, धर्म, देश सब हमको बांटते हैं
हम सब एक हैं
अब ये तुम समझ लो ना
आपस का बैर भूल जाओ
“कोरोना” से तुम लड़ोना
कोरोना जाके चाइना में मरोना
प्यार में खाके धोखा जिन्हें बिल्कुल भी नही पड़ा रोना
उन दिल जले आशिकों का क्या बिगाड़ लेगा कोरोना
पूरा मुल्क मजबूती से खड़ा है इस से निपटने को
नसीहत है मास्क लगा लेना और बार बार हाथ धोना
करोना! करोना!करोना!
इसका होना मतलब जिंदगी को खोना
इससे बचना है तो हाथों को ध्यान से धोना
साथ में उबला पानी ही पीना और घर में ही जीना
खुद पर curfew लगाए
Covid-19 को और ना फैलाए
घर से ही काम काज चलाए
मित्रो को भी समझाए
कि मिलने घर ना आए
सब तक संदेश पहुंचाए
बच्चो के हाथ बार बार धुलवाए
बुजुर्गो को खास बताए
कि घर से बाहर ना जाए
समझ बूझ को अपनाए
अफवाहों से बचे और बचाए
एक दूजे से थोड़ी दूरी बनाए
ज़िम्मेदार भारतीय बनकर दिखाए
इस महामारी पर विजय पाए