कोरोना वायरस भारत में लॉकडाउन पर 20 प्रेरणादायक हिंदी कोट्स!

Read and Share This Coronavirus Bharat Mein Lockdown 20 Prernadayak Quotes in Hindi, भारत में महामारी बन चुका कोराना वायरस, इसे आपको और हमको मिल कर लड़ना है, और इसे हराना है, भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है, हम सबको अपने घर में रहना है और इस महामारी को जड़ से मिटाना है,

Coronavirus Prernadayak Stay Home Quotes in Hindi
Coronavirus Prernadayak Stay Home Quotes in Hindi

भला किसी का कर न सको तो,
बुरा किसी का मत करना…
कोरोना रोक नहीं सकते तो,
फैलाया भी मत करना…


गंभीर है, विशाल है, बड़ी महामारी है
संयम रखो दोस्तों, जंग अभी जारी है ।।


Prernadayak Stay Home Coronavirus Quotes in Hindi
Prernadayak Stay Home Coronavirus Quotes in Hindi

कोरोना वायरस भी एक भयानक आग के समान है,
जो लगातार सारी सीमायें लांघ रहा है।
जो लोग अपने घरों में रहेंगे,
वो सुरक्षित रहेंगे और दुनिया पर राज करेंगे।
कृपया इस आग के ठंडे होने तक घर पर रहें..🙏🇮🇳


हौंसला बनिए इक दूजे का इस पक्के यकीन के साथ
गुज़र जायेगा ये दौर भी इस कड़े इंतिहा के बाद…


ज़रा घर में रहा करो जनाब
बाहर की आबो-हांवा मैली है।
खतरा है हर नुक्कड़ पर
दुर्घटना से देर भली है।


इस मौत के मंजर में,
वो ही सिकंदर हैं
जो अपने घर के अंदर हैं ।


थक कर आता था तो सुलाता था घर,
आज भी हर मुसीबत से बचाता है घर,,
बहार खतरा मंडरा रहा है बचना है हमें,
एक जुट कैसे हों ये हमें सिखाता है घर…!!
Be Cereful…😊 Be Safe…😊


बेवजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है ?
मौत से आंख मिलाने की ज़रूरत क्या है ?
सबको मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल,
यूँ ही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है ?
ज़िन्दगी एक नियामत, इसे सम्हाल के रख,
क़ब्रगाहों को सजाने की ज़रूरत क्या है ?


मौत की राह थी कितनी..
अपनों को अपनों से अलग देखा..
महामारी जो आई इस बरस..
मैंने लाशों को भी तन्हा देखा


नजदीकियां बढ़ाना जरूरी तो नहीं,
इस माहौल में घर जाना जरूरी तो नहीं,
थोड़े ही दिनों का फासला है हमारे बीच,
खुद को खतरों में डालना जरूरी तो नहीं
Everyone’s safety is in your hands.
stay where you are


Ghar Par Hi Rehna India Lockdown Coronavirus Quotes in Hindi
Ghar Par Hi Rehna India Lockdown Coronavirus Quotes in Hindi

अपनों व अपने देश के लिए,
चलती फिरती मौत ना बने,
जब तक अच्छा माहौल ना बने,
तब तक घर पर ही रहे।


बाहर न जाने से आपकी जिंदगी नहीं रुकती,
बस मौत के मुँह में जाने से बच जाओगे।


घोषणा हुई lockdown की
मचा बड़ा हड़कंप दौड़ पड़े लोग दूकान की ओर
खरीदने दूध, दही, माखन सब्जी, फल, अनाज के लिए लगी लम्बी लाइन.
उस दिन कार, मकान और गहनों की किसी की नही थी ख्वाहिश ||


फैलते हुए अपने जीवन को संभालो,
नहीं तो वक़्त ऐसा आयेगा,
कि समेटना मुश्किल हो जायेगा ..
जीवन जीना सबसे बड़ी जंग,
और मोक्ष समाधान हो जायेगा ।।


समय को व्यर्थ मत जाने दीजिए
इस समय में खुद को पहचानिए
जो खो गया था इन उलझनों में कहीं
रोज़मर्रा की ज़िंदगी से बाहर निकले
और आप खुद की पहचान करवाइए
क्या आप वही है, जो कभी हुआ करते थे ?
इस समय में आप वो कर सकते है
जो आप छोड़ चुके हो, अपने कल के लिए
हमे ना कुछ करते हुए भी देश की सेवा
करने का मौका मिला है इसे व्यर्थ ना जाने दें
#घर रहे #स्वस्थ रहें #दूसरो की मदद करे
🙏 धन्यवाद !!


जज्बातों के लिए, सबको खतरे में न डालो
खुद को, परिवार को दुनिया को कोरोना से बचा लो
संवेदनशील बन जाओ, “इटली” देखके ही सम्हल जाओ
“चीन” जैसी गलतियां तुम तो न दोहराओ
परिवार को बचा पाओगे, तभी तो साथ रह पाओगे
घर से न निकलो तभी तो दुनिया मे जी पाओगे


बेग़ैरत है वो जहाँ तुम्हारा,
जहाँ ना फैला संदेश हमारा।
जो ना जाओगे पिया से मिलने,
बदलेगा ना कुछ इस महफ़िल में।
है अनाज काफ़ी इस घर में,
क्यूँ जा रहे हो तुम उस भीड़ में।
थम गयी जो साँस धरा पर,
कौन सम्भालेगा तेरा परिवार यहाँ पर।
अब तो पैरों में बेड़ियाँ बाँध लो,
ख़ुद को घर में रख, देश को सम्भाल लो।।


ज़िंदगी मौत ना बन जाए सम्भालो यारों.
खो रहा चैन-ओ-अमन हां मुश्किलों में है वतन.
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो यारों.


बैठ कर घरों मे अपने, देश का ही काम करे,
खुद को रखे घरो मे, देश का ही नाम करे…


कोरोना एक बीमारी नही युद्ध है
ओर युद्ध मे भारत को हमेशा जितने की आदत रही है
आइये हम सब मिलकर इस युद्ध को भी जीत कर दिखाए।


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top