Read Very Funny Latest Clean Family Jokes, Memes in Hindi Messages for Facebook, Whatsapp, Instagram Status Update. Share With Your Friends and Family

कुछ लोगों को मेरी याद तब आती है,
 जब चमत्कार वाले मैसेज को भेजने के लिए
 11 लोग नहीं मिलते हैं!

उधारी में अगर पैसा फंस जाए तो,
 देने वाले को इतने झूठ नहीं बोलने पड़ते,
 जितने लेने वाले को बोलने पड़ते हैं!
घरवाली की किच-किच
 किसी को भी पसंद नहीं,
 पर फिर भी कोई गूंगी से शादी करने को
 तैयार नहीं होता
 है ना, गजब का सत्य!
नेता और बीवी में समानता
 दोनों को हम बड़े शौंक से चुनते हैं,
 बाद में ये हमारी एक नहीं सुनते!

आधार कार्ड तो यूं ही बदनाम है,
 फोटो तो ड्राइवरी लाइसेंस में भी सही नही आती!
एक लड़का परफ्यूम की दुकान पर पहुंचा।
दुकानदार से बोला, “आज मैं अपनी गर्लफ्रेंड के घर डिनर पर जा रहा हूँ”
 एक परफ्यूम देना बढ़िया खुशबू वाला…
एक परफ्यूम मिलने पर लड़का फिर बोला…
 “अच्छा, एक और परफ्यूम दे दो। उसकी बहन भी बड़ी खूबसूरत है।”
थोड़ी देर में फिर बोला –
 “अच्छा एक और दे दो। गर्लफ्रेंड की मां भी कम खूबसूरत नहीं।
और फिर लड़का गर्लफ्रेंड के घर पहुँचा।और जैसे ही लड़की के पापा आए वह सिर झुकाकर बैठ गया। गर्लफ्रेंड ने कहा,
 “मुझे नहीं पता था कि तुम इतने शर्मीले हो।”
लड़के ने कहा, “मुझे भी कहाँ पता था कि तुम्हारे पापा की परफ्यूम की दुकान है!

हम बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा से
 अलग अलग दो प्राणी लगते हैँ..
 गौर किये हो? 😁
पत्नियां एक तरह से पायलट भी होती हैं 🙄
 जो पति के पैसों को उड़ाती है 🫣
गुलाब जामुन खाने के बाद हाथ धो लेने चाहिए…
 सिर्फ चाट कर साफ कर लो तो
 Typing में दिक्कत होती है
 😜🫣😂

चलती-फिरती बातों में
 जो शब्द पकड़ ले उसे पत्नी कहते हैं…
 और उस शब्द का सही अर्थ समझाते समझाते जो
 पागल हो जाय उसे पति कहते हैं!
एक बूढ़ा रोज मुझे काजू बादाम खाने को देता था…
 आज जब उनसे इसका कारण पूछा तो बोले…🙆🏻
 बेटा दांत तो है नहीं
 चूसकर फेंकना अच्छा नहीं लगता 🥸

तू तो समझदार है
 तू क्यों उसके मुंह लग रहा है…
 यह वह रामबाण वाक्य है
 जो लड़ाई को शांत करने के लिए बोला जाता है।
स्त्री सब कुछ सह लेती है,
 और पुरुष उसी स्त्री को सह लेता है तो
 ज्यादा महान कौन हुआ स्त्री या पुरुष 😁😂

वीडियो कॉल में इंसान सामने वाले से ज्यादा
 खुद की शक्ल देखता है…
 कि वह कहीं बुरा तो नहीं दिख रहा।।।
मेरा बस चले तो मैं
 आप सब को कहीं घुमाने ले जाऊँ..😁
 पर क्या करूं मेरे पास “बस” ही नहीं है..
 😕😒😒
Also Read This
 
  
		 
		 
		 
		