
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज मांगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए….!!
Na Koi Rah Aasan Chahiye,
Na He Humein Koi Pahchan Chahiye,
Ek he Chij Mangte Hai Roj Bhagwan Se,
Apno Ke Chehre Pe Har Pal,
Pyari Si Muskaan Chahiye….
बहुत सिसकियां ली है रात भर
अब तो हमारी भी ले कुछ ख़बर
क्या रंजिशें हमसे है तुम्हारी
अब खुशियों की सौगात नाम कर
पल-पल बदलती है हर मोड़ पर
नहीं चाहता दिल अब तन्हा सफ़र
कर ले थोड़ी सी हमसे भी यारी
आखिरी सफर की है तैयारी
न देना अब कोई ज़ख्म भारी
मुस्कुराने की है हमारी बारी

झूठी ही सही..
चेहरे पे मुस्कान रखिए।
बेशक ज़बाँ कड़वी हो..
पर दिल साफ रखिए।
आंखों में ज्वाला, वृंदावन का ग्वाला
दिल उसका रैन बसेरा,निशा के बाद सवेरा
सांसों में बसता है,
कान्हा है, हर पल हंसता है!!
वो मंद मंद मुस्काए, चरणों में अमृत ध्याए
कोमल हस्त , मुरली मदमस्त, रास रसैया,
कृष्ण कन्हैया, कानों में कुण्डल, पंख मोर मुकुट,
सुंदर सी वाणी, सब कृष्ण दीवानी
बुरे वक्त में दीवाना बनाता है,
संग अपने वृंदावन ले जाता है!!