चव्वनी की बात पर
लाख रूपये का गुस्सा करना
फायदे का सौदा नहीं है..!!
Chavanni Ki Baat Par
Lakh Rupee Ka Gussa Karna
Fayde ka Sauda Nahi Hai…!! ~ Anger Gussa Krodh Quotes
क्रोध के कुछ पहलू
क्रोध कदाचित बुरा व परिहार्य ही होता है
परन्तु कभी-कभी अपरिहार्य हो जाता है
बदले की भावना से करें तो अहितकर है
सात्विक भावना का क्रोध भी श्रेयस्कर है
किसी को सबक सिखाने का अस्त्र भी है
परिलक्षित आजकल यत्र तत्र सर्वत्र ही है
क्रोधवश प्राणी कभी अपना आपा खोता
विवेकरूपी डोर पकड़ कर विजयी होता
कभी दमन के परिणामस्वरूप दृश्य होता
कभी नकारात्मकता का निःसरण है होता
कभी मानसिक दबाव का होता है प्रस्फुटन
परन्तु बैर बनाने से बेहतर है क्रोध प्रदर्शन!
हमारा रूठना-मनाना तो लगा रहता है |
हमारी आंखों में प्यार
उनके चेहरे पर गुस्सा तो सदा रहता है |
मेरी खामोशियां
गुस्सा बहुत भरा पड़ा है दिमाग में , 😡
इश्क जो बेहिसाब करता हूं उससे । ♥️
पहले गुस्साया, फिर फुट कर रो दिया
गरम धरती में असमाँ ने प्यार बो दिया।
उसका गुस्सा 😣 और मेरा 😘 प्यार
एक जैसा है,
क्योंकि ना तो 🤵उसका गुस्सा कम होता हैं
और ☝️ना ही मेरा 💓 प्यार..
सभी प्राणीयों का
गुस्सा भी Real, मुस्कान भी Real,
सिवाय इन्सान के……
Sahi Baat Satya Bachan Anger Quotes in Hindi Anmol Vachan Sayings and Thoughts for Facebook and Whatsapp, Krodh / Gussa Quotes in Hindi With Images Share With Friends and Family