
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा !!
Chalta Rahuga Path Par, Chalne Main Mahir Ban Jaunga
Ya To Manzil Mil Jayegi, Ya Acha Musafir Ban Jauga!!
Success Quotes in Hindi

करनी पड़ती है
कोशिश दिलो जान से यहाँ,
वरना, कैलेंडर बदलने से
हालात कहां बदलते हैं!

Struggle से कभी डरना नहीं चाहिए,
क्योंकि ये भी एक कहानी है,
जो Successful होने के बाद
सबको बतानी है!

यूँ ही नहीं होती हैं,
हाथों में लकीरों के आगे उँगलियॉं,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है!

आपकी आज गवाई हुई नींद
आपको कल अच्छे से सोने का मौका देगी!

कामयाबी आपके पास नहीं आयेगी,
उसके पास ताकत लगाकर,
दौड़कर जाना पड़ता है!
सफलता की शुरूआत,
हमेशा असफलता से होती है!

बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए,
बस एक मजबूत सोच और
निरंतर प्रयास करने की ज़रूरत होती है!

सिखाने को बहुत कुछ चींटी भी सीखा देती है,
कतरा-कतरा चलती है, मगर चलती ज़रूर है!

अगर समय किसी का इंतजार नहीं करता,
तो आप सही समय का इंतजार क्यों करते हो?
याद रखिये जो समय चल रहा है
वही सबसे बेहतर समय है!
Also Read This