
चाहे फेरे ले लो या कहो कबूल है,
अगर
दिल में प्यार नहीं… तो सब फिजूल है!
Chahe Fere Le Lo Ya Kaho Kabul Hai
Agar Dil Main Pyar Nahi To Sab Fizool Hai!

रिश्तों में झुक जाने से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता,
झुकते वही है जो आपको कभी खोना नहीं चाहते!

दिल में एक है तो,
सामने कितने भी आ जाए,
फर्क नहीं पड़ता!
खूबियां जान कर चाहना
आकर्षण है,
कमियां जान कर चाहना,
प्रेम है!
आखिर कितना चाहना पड़ता है,
एक शख्य को की वो
किसी और को ना चाहे