
इंसानियत से विश्वास उठ गया
जब पता चला की गांव में Audi Ko,
”चार चूडि़ंयों वाली गाड़ी कहते हैं।
Insaniyat Se Vishwas Uth Gaya
Jab Pata Chala Ki…
Gawon Main Audi Ko…
“Chaar Chudiyon Wali Gaddi”
Kehte Hain….!!
ऑडी कार का सी ई ओ,
कार के इतने अधिक कीमती होने को वाजिफ बताते हुए ऑडी की खूबियाँ गिना रहा था..
इसमें 12 एयर बैग्स हैं..
सेफ्टी सैंडर्स और सेफ्टी पार्किंग एसिस्टेंस हैं..
साथ ही अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं..
इन्डियन खरीददार उसकी बात काटते हुए बोला..
“भाई तू सेफ्टी की ज़रा भी चिंता ना कर..
हमारे यहाँ खाटू श्याम बाबा, साईं बाबा और गणपति बाप्पा डेश बोर्ड पर होते हैं..
रियर व्यू मिरर पर हनुमानजी, बम्पर पर निम्बू मिर्ची..
और माता जी की लाल चुनरी स्टेरिंग के चारों ओर बँधी होती है..
बस तू खाली भाव कम कर… 😀
बॉस नई Audi कार खरीद कर लाया…
उसके कर्मचारी जब उसे नई कार की बधाई दे रहे थे
तब उसने सभी को संबोधित करते हुए कहा–
अगर आप लोग कड़ी मेहनत करेंगे,
समय पर ऑफिस आयेंगे,
ओवरटाइम करेंगे यहाँ तक कि छुट्टी के दिन भी काम करेंगे
तो यकीन मानिए…
अगले साल मैं इससे भी और बड़ी और बेहतर कार खरीद लूँगा…!!!