Biwi Ne Fatafat Muh Bana Liya Husband Wife Jokes in Hindi With Images Share With Friends and Family on Facebook and Whatsapp Status Update, Pati Patni Hindi Jokes
पति ने बीवी से कहा मेरे कुछ रिश्तेदार आ रहैं है!!
कुछ बना लो बीवी ने फटाफट मुहँ बना लिया !!
Pati Ne Biwi Se Kaha Mere Kuch Risteydar Aa Rahe Hai…
Kuch Bana Lo… Biwi Ne Fatafat Muh Bana Liya 😀
पति के आते ही पत्नी चहक कर बोली –
पत्नी – देखो जी,
आपके लिए नयी शर्ट लायी हूँ
पति – वाह कितने की ?
पत्नी – 2500 की साड़ी के साथ फ्री 🙂
पति 🙁 🙁 (लग गया चूना)
पत्नी सब्जी लेते समय पति से बोली –
पत्नी – 2 किलो मटर ले लूँ ?
पति – ले लो..
पत्नी – मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूँ,
पूछ रही हूँ,
क्या छील लोगे इतनी ??
पति बेहोश 🙂
पति – मैं दोबारा शादी करूंगा
पत्नी – क्यों जी? क्या हुआ
पति – क्यूंकि यार
शादी वाली फोटो पे लाइक बहुत कम आये हैं
पत्नी – बेहोश 🙂 🙁
पत्नी सुबह उठते ही चिल्लाने लगी –
उठो जी, जल्दी नाश्ता बनाओ मुझे बाहर जाना है
पति – मैं आज ही तुमसे तलाक लूंगा
अरे नहीं रहना मुझे तुम्हारे साथ एक पल भी
जा रहा हूँ मैं वकील के पास
थोड़ी देर बाद पति चुपचाप आकर
बर्तन धोने लगा…
पत्नी – क्या हुआ ?
पति – कुछ नहीं, वकील साहब अभी कपड़े धो रहे हैं 🙂 🙂
पति:– कितनी बार कहा है कि…
खाना बनाते टाइम मोबाइल मत चलाया कर…
अब देख! सब्जी का स्वाद एकदम पानी जैसा लग रहा है!!
पत्नी:– ज्यादा दिमाग का दही ना करो जी,
आपसे कितनी बार बोला है खाना खाते टाइम मोबाइल मत चलाया करो!!
सब्जी की जगह पानी में रोटी डुबो डुबोकर खा रहे हो 🙂
हवा की लहर बनकर,
तू मेरी खिडकी न खटखटा.
मैं बन्द कमरे में बैठा हूँ… तूफान से सटा
.
.
.
.
यहां कवि गर्लफ्रैंड को बता रहा है
मिस कॉल मत देना, बीवी पास बैठी है!
समझदार पत्नियों को समर्पित
पति: डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है।
पत्नी: अलग अलग चाय नही बनाउंगी,
लडडू खा कर पी लेना फीकी लगेगी।
बताओ अब इसका कोई ईलाज है!