
लम्हे जो रुक्सत हो जाते है,
पर कुछ यादों के दरिया बन जाते है,
भूल जाना तो इंसान की फितरत है,
पर कुछ अच्छे लोग यादों में बस जाते है!!
Lamhey Jo Ruksat Ho Jate Hai,
Par Kuch Yaadon Ke Dariya Ban Jate Hai,
Bhul Jana To Insan Ki Fitrat Hai,
Par Kuch Acche Log Yadon Mein Bas Jate Hai!!
Best Yaad, Miss You Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend
अभी हमारी बेज़ान-सी ज़िन्दगी में आपने दस्तक भी न दिया है..
और जाने की बात कह दिल को तकल्लुफ दिए जा रहे हैं!
सोचो वो कैसे साथ बैठे थे हम,
झील मे रहकर भी,
दरिया सा बह रहे थे हम,
लग रहा था जैसे समुन्दर से खजाना लौट आया है,
बचपन की वो यादे अपने संग लाया है,
किनारो पर रह कर भी जैसे तैर रहे थे हम,
बचपन की वो मासूम शैतानीयां याद कर चहक रहे थे हम.