भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है मोहब्बत
सांसो से तो सिर्फ जिस्म चला करते हैं!
Bharose Ke Ehsaas Par Zinda Rahti Hai
“Mohabbat”
Sanson Se To Sirf Jism Chala Karte Hain!
श्री कृष्ण जी कहते हैं,
जो इंसान जितना ज्यादा गुस्सा करता है,
उतना ज्यादा प्यार भी वही करता है,
और उसका दिल उतना ही ज्यादा साफ होता है!
प्रेम दूर भागने का नहीं,
हर परिस्थिति में
साथ चलने का विषय है!
सच्चा चाहने वाला आपसे
हर तरह की बात करेगा,
आपसे हर मसले पर बात करेगा,
लेकिन धोखा देने वाला
सिर्फ प्यार भरी बातें करेगा!
स्त्री के कानून के अनुसार
अगर तुम उससे मोहब्बत करते हो तो,
दुनिया की बाकी सारी औरतों से तुम्हें
नफरत होनी चाहिए…