If Your are searching for ” Bhagwan Shri Krishna Quotes in Hindi With Images ” here is good collection of Shri Krishna Quotes in Hindi You can download Images Free and share on facebook, instagram and whatsapp status update.
मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और
भावनाओं के माध्यम से भगवान की
शक्ति सदा तुम्हारे साथ है;
और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह
प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है
दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते तो
यकीन मानो महाभारत कभी ना होता।।
अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता।
जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण
और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है
रोज अपना ही सारथी बनकर
जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है
जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा होगा
स्वयं को मुझ पर छोड़ दो अपने कर्म पर ध्यान दो
कर्म ऐसा जो स्वार्थ, रहित पाप रहित हो।
जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,
दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।
जो व्यक्ति कर्म में अकर्म और अकर्म में कर्म देखता है,
वह मनुष्यों में बुद्धिमान है और सभी प्रकार के कर्मो में लगा रहकर भी
वह दिव्य स्थिति को प्राप्त होता है
ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है,
वही सही मायने में देखता है
कृष्ण कहते हैं जैसे,
प्राणी अपने पुराने कपड़ों उतार कर फेंक देता है,
नए को धारण करता है,
उसी प्रकार यह आत्मा पुराने शरीर से त्याग करके
नया शरीर प्राप्त करती हैं।।
रो पड़े कृष्णा ने कहा मैंने तो सब की सुनता हूँ,
पर मेरा कौन सुनता है,
इंसान गलत कार्य करते समय बाय-दाये,आगे,
पीछे चारों तरफ देखता है, बस ऊपर देखना भूल जाता है।
मैं विधाता होकर भी
विधि के विधान को नहीं टाल सका
मेरी चाह राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी
पर मैं हो रुक्मणी का गया।