अच्छी किस्मत के लोग
थोडा भी बुरा होने पर भगवान को कोसते है
और बुरी किस्मत के लोग
थोडा भी अच्छा होने भगवान का स्मरण और धन्यवाद करते हैं।
जय श्री कृष्णा
दर्द किसको दिखाऊं कन्हैया,
कोई हमदर्द तुमसा नहीं हैं।
दुनियावाले नमक हैं छिड़कते,
कोई मरहम लगाता नहीं हैं।
होने से जिसके हर काम हो आसान
हे कृष्ण मुरारी वो साथी हो तुम
अंधेरी रातों से जीवन की मेरे
उजियारे भरी प्रभाती हो तुम
कैसे गुज़रे बरसों ये कान्हा,
कैसे बीती है हर रैना,
गए हो जब से तुम नटनागर,
सोये कहाँ तब से हैं नैना ?
राहों पर पलके बिछाये…
बस राह तुम्हारी निहारी है।
नित जाग कर हर रैन मैने,
कैसे तुम बिन गुज़ारी है!
कृष्णा मुझे मां मीरा सी लगन लगा दो
की में श्याम रंग में रंग जाउ ।
इस झूठी दुनिया मे कान्हा सिर्फ तेरा प्यार ही सच्चा है
तू कभी साथ नही छोड़ता बस यही मेरे लिये अच्छा है
मेरे श्याम बस ये विनती कबूल करना-
अगर मै सही रहा तो कभी मुझे गिरने ना देना
अगर गलत चला तो कभी उठने ना देना।
🙏 राधे राधे 🙏
जब जब तेरी जरुरत होगी कान्हा तुझे आना ही होगा
बहुत भटक लिया मेरे श्याम अब तुझे अपनाना ही होगा
तेरी ये लगन भी अब छोडे नही छूटेगी
अब तुझे अपने दिल में मुझे बसाना ही होगा ।
🙏 राधे राधे 🙏
प्यार तो करते थे मगर इतना नहीं कि जिंदगी भर रह पाए एक घर में।
बस इतना कि एक मूरत और जोड़ दी गई कान्हा के साथ मन्दिर में।।
#राधे-राधे
वो द्रौपदी थी
उसके पांच सामर्थवान पति थे
फिर भी तुम प्रकट हुए और उसे बचाया
अब असहायों पे यू अत्त्याचार हो रहा
कहा हो भगवन।
धनभाग हमारे जो ये शुभ घड़ी आई,
आज बांके बिहारी की जनम बधाई,
ढोल नगाड़े, और बाजत शहनाई,
हर बृजवासी के हृदय खुशियां लाई