जीवन में आधे दु:ख इस वजह से आते है
क्यूंकि हमने उनसे आशाऐं रखी
जिन से हमें नहीं रखनी चाहिए थी…
और आधे दु:ख इस वजह से कि
हमने उन लोगों पर संदेह किया जिन पर
नहीं करना चाहिए था…
राधे राधे…
सूरत ए मिजाज़ देखकर, हे कृष्ण,
हम तुझमें खो गए,
मुख से तेरे दो बोल क्या सुने,
सच कहूँ तो बस तेरे ही हो गए,
कृष्ण तेरी दिवानी हॅू मै,
कोई भूली हुई कहानी नही।
आकर अपनी बांसुरी से मिला ले,
घुल जाऊगीं तेरी धुन मे,
कृष्ण तेरी दिवानी हॅू मै,
कोई भूली हुई कहानी नही ॥
कृपा तेरी मुझ पर हुई,
हे लाला नंद किशोर,
दर्श दिए तुमने मुझको तो,
मैं हो गई भाव विभोर,
अगर सिर्फ मुक़म्मल होना ही इश्क़ का नियम होता
तो मीरा कभी कृष्णा की दीवानी न होती
मै तो तुझमे बसी हूँ साँवरिया,
ये दुनियाँ मुझे कैसे परखेगी…
अब कोई परवाह नही…
Na majnu cahiye…
Na ranjha chahiye..
Jindgi bhar jo sath nibha ske..
Kishan aur sudama jaisi 💕💕
Dosti aur pyar cahiye..
तोरा बिरह हमको खाये जात हैं।
अब क्या बतायें दुर कौन है,
वो हमारा सजन काले क्हान हैं।
मेरे कन्हैया
दुनिया रुठ जाए
इस बात का कोई गम ना होगा…
मेरे प्यारे कन्हैया
मुझे भा गया तेरी बंदगी का चौगा..
तेरी दहलीज़ को छूने भर से ही
वो कमाल हो गया।
मेरे आँसु से बने हर मोती पे बस तेरा ही
नाम हो गया।
मेरी ज़िंदगी का सवेरा तेरे नाम हो गया।
मेरी हर साँस पे मेरे साँवरिया का नाम हो गया।
जय श्री श्याम🙏🏻
राधे-राधे श्याम मिला दे।
प्रभु नाम का जाम पिला दे।।
Rang na hai tere rang me muje
Hu uljhan mein suljha de mujhe
Hriday mera in mor pankh ki tarah hai satrangi
Har rang ki khubi samjha de muje
Jay shri krishna
तेरे ‘अहसानों’ की हम करें कैसे गिनती..
तेरे जैसा कौन है..जो ‘सुने’ हमारी विनती..
अधूरी कहानियों से
नफ़रत है मुझे ,
सो न बन सकी राधा कभी ,
न बनूंगी मैं मीरा …
मत पूजना मंदिरों में
चाहे भेज देना वन को ,
पर बनाना हे प्रभु ,
सिर्फ रुक्मिणी या सीता …