Get Happy Basant Panchami Wishes, Status, Greetings, Shayari in Hindi for Facebook, Instagram, Twitter and Whatsapp Status Update
Wish You A Very
Happy Basant Panchami
बहारों में बहार बसंत,
मीठा मौसम, मीठी उमंग,
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
तुम साथ हो तो इस जिंदगी का अलग ही रंग!
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
Happy Basant Panchami
मौसम की नजाकत है,
हसरतों ने पुकारा है,
कैसे कहे की कितना याद करते है,
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंगों की मस्ती फूलो की बहार
बसंत की पतंगे उड़ने को है बेकरार
थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर
बहार का मौसम आने को तैयार
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार
हैप्पी बसंत पंचमी
हलके हलके से हो बादल,
खुला खुला सा आकाश,
मिलकर उड़ाए पतंग अमन की,
आओ फैलाये खुशियों का पैगाम।
कभी ना हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे,
संक्रांति पर हमारी यही दुआ…!!
Happy Basant Panchami