Read Funny Mobile User, Husband Wife and Political Jokes, Thoughts and Comments in Hindi With Images You Can Free Download and Share on Facebook, Instagram and Whatsapp Friends and Family Status Update

एक दम सही बात
बनना हैं तो टीवी रिमोट जैसे बनो😇🙂
जिस के काम न आने पर भी
पीठ थपथपाई जाती हैं 🙄😌
😜😜🤣🤣

मैंने अगर लाइफ में
किसी को सेट किया भी है तो
वो सिर्फ अलार्म है!

हमारे देश के नेताओं में
देशभक्ति इतनी कूट-कूट के भरी है कि
टिकट ना मिले तो पार्टी बदल लेंगे,
लेकिन देश सेवा करके ही मानेंगे!

कुंडली मिलवानी है तो
सास बहु की मिलाया करो,
लड़का तो “भगवान की मर्जी” समझ कर
एडजस्ट कर ही लेता है!

जज :- लगता है…
मैंने तुम्हें कहीं देखा है..?
मुजरिम :- मैं तो कोठे पे तबला बजाता हूं, हुजूर!
कोर्ट में सन्नाटा!

आंखें फोड़ने के
बहुत से हथियार थे,
मगर मैंने मोबाइल चुना!

मोबाइल फोन की
लत का आलम ना पूछ ग़ालिब…
एक चौथाई जिंदगी तो स्क्रीन को
ऊपर नीचे रगड़ने में गुज़ार दी है!

फेसबुक को भी
पांचवा वेद घोषित कर देना चाहिए!
इतना ज्ञान वेदों में नहीं मिलता
जितना यहां मिलता है!

एक पाकिस्तानी तोता लेकर बाजार में घूम रहा था!
एक राहगीर ने पूछा:-
“कहाँ से लाये हो इस जानवर को?”
“लाहौर से लाया हूं साले को!” तोते ने जवाब दिया!

एक बात पूछनी थी…
ये पैंट की पिछली जेब में कंघी रखने वाले लोग
अभी भी पाए जाते हैं क्या?
Also Read This
वरना हम जाग जायेंगे! Funny Chutkule Jokes Thoughts in Hindi
जिंदगी कुत्ते से बदतर है! Funny Thoughts Quotes Jokes in Hindi