
बहुत खूबसूरत हो तुम…
खुद को दुनिया की बुरी नजरों से बचाया करों
सिर्फ आंखों में काजल ही काफी नहीं…
गले में नींबू, मिर्च और चप्पल भी लटकाया करों!!
Bahut Khoobsurat Ho Tum
Khud Ko Duniya Ki Buri Nazron Se Bachaya Karo
Sirf Ankhon Mein Kajal He Kafi Nahi…
Gale Mein Nembu, Mirch Aur Chappal Bhi Latkaya Karo!! 😀
नाम नहीं जानता
बस उसकी एक झलक याद हैं |
दिल बार-बार कह रहा था
शायद यही मेरा पहला-पहला प्यार हैं |
किया पीछा
उसके मोहल्ले का एक-एक घर याद हैं |
मार पड़ी इतनी
कि सुबह से १०४ डिग्री बुखार हैं |
मां के बार-बार पुछने पर भी
मैंने कहा मौसम ख़राब हैं |
दिल आज भी सोच कर डर जाता हैं
कि क्या यही मिलता सबको प्यार में ईनाम हैं |
सुबह भी मेरी तुम्ही से हो
खुदा करे मोहब्बत हमारी इतनी गहरी हो
प्यार तू किसी और से करे
और तेरी शादी मुझसे हो।