
बहुत-बहुत, बहुत रोएगी
जिस दिन मैं याद आउंगा,
और…
बोलेगी एक पागल था…
जो पागल था सिर्फ मेरे लिये…!!
Bahut – Bahut, Bahut Royegi…
Jis Din Mein Yaad Aaunga,
Aur… Boolegi Ek Pagal Tha…
Jo Pagal Tha Sirf Mere Liye 🙁
सबसे ज़्यादा गुस्सा खुद पर तब आता है..
जब प्यार भी हम करें..
इंतेज़ार भी हम करें..
जताएं भी हम और रोएं भी हम……
इस दिल को उसके लिए
धड़कने से पहले,
जो आया ही एक दिन जाने के लिए था।
करके उससे आखिरी बात मेरा दिल रोया था
जब उसनें खुद को बेवफा बोला था ।
यकीन आता भी तो कैसे उसकी बात पर
अपनें दिल का दरवाजा उसनें मेरे लिए खुद खोला था ।।
मेरा दिल तो आज भी उसी का आदी है
क्योंकि मोहब्बत उसके लिए आज भी मेरे दिल में बाकि है ..
ना सोचा था कभी कि वो इस कदर बदल जायेगा ।
करके वादा साथ ताऊम्र निभाने का यूँ मुकर जायेगा ।।