बाहरी शत्रु उतनी हानि नहीं कर सकते!

Shatru Dushman Quotes in Hindi Images
Shatru Dushman Quotes in Hindi Images

बाहरी शत्रु उतनी हानि नहीं कर सकते
जितनी अंतः शत्रु करते है…!!

Bahari Shatru Utni Hani Nahi Kar Sakte
Jitni Haani Ander Ke Shatru / Dusman Karte Hai!!


हमें जगत में हमारे अलावा
कोई नहीं बदल सकता है।
कोई संत,अवतारी पुरुष, भगवान
या देवी देवता,सब हमें सीख दे सकते हैं,
हमें बदल नहीं सकते।
बदलना तो हमें खुद को ही पड़ेगा।
हम ही हमारे शत्रु बनकर बैठे हैं।
इसलिए हमें खुद का मित्र बनना पड़ेगा।


मन एक भीरु शत्रु है…
जो सदैव पीठ के पीछे से वार करता है..!!


एकांत बड़ा विचित्र है
कभी शत्रु कभी मित्र है।


मुद्दा ये नहीं कि आप मित्रों में से शत्रुओं को ढूँढ ना पाए
अफसोस है कि आप मुख का भाव पढ़ना जान ना पाए।


जो मित्र नहीं, जरुरी नहीं वो शत्रु ही हो


एक शत्रु भी अच्छा कहलाता है
और एक मित्र भी बुरा हो जाता है
यदि वो आपको नुकशान पहुंचाता है।


“सत्य वचन”
जो व्यक्ति आपकी केवल प्रशंसा ही करता हो
उसको अपना हितैषी समझने की भूल कभी मत करना
और जो आपको आपके दोष भी बताये
उसे अपना शत्रु मानने की गलती मत करना क्योकि सच्चा मित्र वही हैं
जो सच्चाई के दर्पण में आपको आपकी वास्तविकता का दर्शन करता रहे।।


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top