ऐ मेरे पाँव के छालों जरा लहू उगलो..
सिरफिरे मुझसे सफर के निशान माँगेगे..!!
-एक सैनिक
Aye Mere Panw Ke Chalon Jara Lahu Uglo,
Sirfire Mujhse Safar Ke Nishan Mangege..
~ Ek Sanik
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिडि़या को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना, ऐ भारत मॉं,
मैं अपनी मॉं की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ
वजन की मोहब्बत में खुद को तपायेंगे,
जहां जरूरत होगी अपनी जान लुटायेंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है प्यारा,
इसे हम नहीं मिटने देंगे, दुश्मनों से बचायेंगे
शोलों पर चलकर जिन्होंने
शौर्य पराक्रम की ज्वाला सुलगाई थी,
वो भगतसिंह सुखदेव राजगुरू थे,
जिन्होंने इस माट्टी की खातिर
शहीदी गले लगाई थी
Also Read this
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की!! Patriotic Shayari Quotes in Hindi
Ye Baat Hawaon Ko ! India Patriotic Desh Bhakti Shayari in Hindi