दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!
Dard Se Hath Na Milate To Aur Kya Karte,
Gam Ke Aansoo Na Bahate To Aur Kya Karte,
Usne Mangi Thi Humse Roshni Ki Dua,
Hum Khud Ko Na Jalate To Aur Kya Karte,
दिल टूटा, ऑंखें नम,
फिर भी मुस्कुराने का दम,
ख्वाब बिखरे, रास्ते खामोश,
ये इश्क का दर्द है बेहिसाब!
इस तरह से दिल प्यार कर उसको,
कोई दरिया था पार कर गया उसको,
गहरे समंदर का अंदाज गलत निकला मेरा,
मैं डूब ही गया और बेकार कर गया खुदको!
जिंदगी के हर मकाम पर मैं तो अकेला ही था,
दो पल के लिए तुम मिल गई,
तो ना जाने मैं क्यों भूल गया,
मैं तो अकेला ही था!
सीने में बसकर उसने खंजर चलाया है,
मैं कैसे उसे पराया समझ लूं,
कब्र तक भी वो आ गये,
मैं कैसे मौत को जाया समझ लूँ!
Also Read This
Ek Tera Sahara Tha Dil Ko!! Dard Bhari Sad Shayari Status
कभी भी अपना दर्द सबको न बतायें!!