
असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते है
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति आपना मार्ग स्वयं बनाते है! – चाणक्य
Asambhav Shabda Ka Pryog Kewal Kayar He Karte Hai
Bahaddur Aur Buddhiman Viyakti Apna Marg Khud Banate Hai
~Chanakya Sayings

हार-जीत लगी रहती है
ज़िन्दगी की वही नीति है
जो हारता है उसी को जीत मिलती है!
नित्यनिरंतरता नवता,
कार्य प्रति इच्छाशक्तिश्च,
इति त्रीणि शब्दानि,
पालनं कृत्वा सफलं भवेत |
ज्यादा कुछ मालूम नहीं है मुझे
मेरी कामयाबियों के बारे में………
बस चेहरे पे जो छोटी सी मुस्कान है
शायद यही मेरी जीत की पहचान है !!!!!!
जिन्दा है ज़िंदगी आसमानी जंग में
कुदरती करिश्मा है मोहब्बते अमन में
चाहते है मिटाना गुलजार चमन का
वो भूल गये चमकता है सूरज गगन में।
चिंता से कभी भी सफलता नही मिलती,
केवल निश्चिन्त रहना ही वास्तविक सफलता है।
सफ़र मुश्किल तो है…पर पहुँचना जरूर है
हारेंगे ना हिम्मत…देखेंगे..मंजिल कितनी दूर है
डिगेंगे गर पथ से नहीं तो…है कहाँ मुश्किल डगर
एक नया फ़साना अब हमें…गढ़ना जरूर है
कर खुद को बुलंद…हर राह से गुजरेंगे हम
इस जमाने में अब….हुंकारना जरूर है
भ्रष्टाचार ही है..हर जगह..बस ख्याल इतना रखना
तोड़ना हर एक भ्रष्टाचारीयों का अब गुरुर है
जितनी दूर है मंजिल उतनी करीब है
हौसले से हर मुश्किल से लड़ना जरूर है…
सफ़र मुश्किल तो है लेकिन पहुँचना जरूर है….!!