अपनी जुबान से दूसरों के ऐब बयां करने से
पहले ये सोच लेना की ऐब तुम में भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी है!!
Apni Zuban Se Dusron Ke Aib Bayan Karne Se
Pahile Ye Soch Lena Ki Aib Tum Mein Bhi Hai,
Aur Zuban Dusron Ke Pass Bhi Hai…
जुबारन सुधर जाए तो,
जीवन सुधरने में वक्त नहीं लगता!
हर इंसान अपनी जुबान के पीछे छुपा हुआ है,
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो!
कड़वा वचन बोलने से बढ़कर
इस संसार में और कड़वा कुछ नहीं है।
किसी द्रव्य के कड़वे होने से
जीभ का स्वाद कुछ ही देर के लिए कड़वा होता है।
परंतु कड़वे वचन से तो
मन और आत्मा को चोट लगती है!
मुँह में जुबान सब रखते हैं,
मगर कमाल वो करते हैं
जो उसे संभाल कर रखते हैं!
Also Read This
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए! Boli Bhasha Tongue Quotes in Hindi