Great Sayings & Quotes in Hindi on Doing Good, Karma, Performance Download Image and Share With Facebook & Whatsapp Friends and Family
अपने कर्म को सलाम करो,
दुनियाॅं तुम्हे सलाम करेगी!
यदि कर्म को दूषित रखोगे तो,
हर किसी को सलाम करना पड़ेगा!
Apne Karma Ko Salam Karo,
Duniya Tumhe Salam Karegi!
Yadi Karm Ko Dushit Rakhoge To,
Har Kisi Ko Salam Karna Padega!!
जि़न्दगी मिलना नसीब पर निर्भर है,
मौत आना वक़्त पर निर्भर है,
लेकिन मौत के बाद भी लोगों के दिलों में रहना
हमारे कर्मों पर निर्भर है!
कर्मों से डरिये, ईश्वर से नहीं,
ईश्वर माफ़ कर देता है कर्म नहीं!
जीवन में असली सौंदर्य कर्म में छिपा होता है,
जो आत्मा को उच्चता की ओर ले जाता है!
कर्म से डरने की जरूरत नहीं,
विश्वास रखो और सही कर्म करो!
कोई मेरा बुरा करे, वह उसका कर्म है,
मैं किसी का बुरा न करूँ वो मेरा धर्म है!
इंसानियत दिल में होती है,
हैसियत में नहीं,
ऊपर वाला कर्म देखता है,
वसीयत नहीं!
अगर आप किसी और के साथ
गलत करने जा रहे है,
तो अपनी बारी का इंतज़ार भी जरूर करना!
भाग्य से, संयोग से कुछ नहीं होता,
आप अपने कर्मों से अपना
भाग्य खुद बनाते हैं!
कर्म से ही विजय है,
भाग्य भी कर्म पर निर्भर है,
कर्म है तो सफलता तय है!
Also Read This