!!जीवन का सत्य !!
अपने काम से काम रखना
दुनिया का सबसे मुश्किल काम है!
Jeevan Ka Satya
Apne Kaam Se Kaam Rakhna
Duniya Ka Sabse Muskeel Kaam Hai!
संबंध बहुत ही अनमोल चीज है,
इसकी हर किसी से उम्मीद ना रखें,
क्योंकि बहुत ही कम लोग
दिल का मोल जानते हैं!
कितनी भी महँगी गाड़ी में धूम लो,
अंतिम सफ़र तो बॉंस से बनी अर्थी
पर ही करना पडे़गा
जीवन का अटूट सत्य यही है!
लोहा नरम होकर औज़ार बन जाता है,
सोना नरम होकर जेवर बन जाता है,
मिट्टी नरम होकर खेत बन जाती है,
आटा नरम होता है तो रोटी बन जाती है,
ठीक इसी तरह इंसान भी नरम हो जाए तो,
लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेता है!
मिट्टी से बने है, मिट्टी में मिल जाएंगे,
रोते हुए आए थे, रूलाते हुए जाएंगे!