
अपने दिल को एक मंदिर बना रखा है,
उस के अंदर बस तुझ को बसा रखा है,
रखता हूँ तेरी चाहत की तमन्ना रात दिन,
तेरे आने की उम्मीद का दिया जला रखा है!! ~ लव शायरी
Apne DIL Ko Ek MANDIR Bana Rakkha Hai,
Uske Ander Bas Tujh Ko Basa Rakkha Hai,
Rakhta Hun Teri Chahat Ki Tamanna Raat-Din,
Tere Aane Ki Ummed Ka Diya Jala Rakkha Hai..!! ~ Love Shayari
होगा अफसोस जब हम न होंगे
तेरी आंखों से आंशू कम न होंगे
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने बाले
लेकिन उस बक्त तेरी परबाह करने बाले हम न होंगे
करोगे सौदा मुझसे तो कीमत चुका न पाओगे
कि इतनी वफ़ा इतनी शिद्दत कहा से लाओगे …
कुछ ऐसा करो तुम की, हम हमारे ना रहे पाए ।।
कुछ ऐसा करू में की, तुम तुम्हारे ना रह पाओ ।।
तेरे ख्यालों में हो गई गुम
ये मेरी तन्हाइयां….
अब रूह मेरी करने लगी है
तेरी निगेहबानियां……!!!!
शायरी के लिए कुछ खास नहीं चाहिए
बस दिलको तोड़ने वाला एक इंसान चाहिए।
मेरी मोहब्बत पे ऐतबार तो किया होता ऐ जान
किसी और के होने से पहले मेरा इंतज़ार तो किया होता..