Happy Dhanteras Wishes in Hindi, Dhanteras Greetings, Wallpapers, Status , Quotes in Hindi With Images Free Download and Share With Friends and Family on Facebook, Whatsapp Instagram
आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,
खुशियों की न रहे कोई कमी
मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो धनतेरस!!
अगर तुम्हारी 👰होती कोई दुकान 🏠
तो आज मैं 🏃 वहाँ आता, सुबह 🕛 या फिर शाम 🕕
और तुमसे कहता सुन लो मेरी जान 😜
मैनू न !! धनतेरस की shoping यहीं से करनी है 🙈😂🙌🙏
फूलों की खुशबू जैसे महके घर आपका,
हर रात दिवाली, हर दिन धनतेरस हो,
ऐसे ही आप और आपका परिवार फलता फूलता रहे।
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई..!!
सभी के घर धन बरसे या ना बरसे
लेकिन मेरी तो यहीं दुआ हैं कि
कभी कोई रोटी के लिये न तरसे
Happy धनतेरस 😊 ☺ ️
आश्रीवाद बड़ो का,
प्यार दोस्तों का,
दुआएं सबकी,
करुना रब की,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाए!!!
लक्ष्मी जी से एक प्रार्थना हैं,
धन बरसे या न बरसे, पर कोई रोटी को ना तरसे..,,
इसी मंगल कामना के साथ आप सभी को
इस धन्वंतरि पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई..!!
घनर घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आये उपहार ही उपहार,
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!
आज धनत्रयोदशी, दिवाळीचा पहिला दिवस.
धनत्रयोदशीला धन्वंतरी म्हणजेच देवांचे वैद्य
यांचा जन्म झाला म्हणूनच धन्वंतरीची
पूजा करून आजचा दिवस साजरा केला जाते.
धनत्रयोदशीच्या खूप खूप शुभेच्छा.
आपणास उत्तम आरोग्य लाभो हीच सदिच्छा 😊
दीपक में रौशनी, रौशनी में प्रकाश,
पुलकित है धरती, जगमग है आकाश,
पटाखों का शोर, दीयों की कतार,
विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार
Happy Dhanteras
आप से संबंध ही हमारा सबसे बड़ा धन है,
उन संबंधो को नमन है….
🙏🏻धनतेरस की अनंत शुभकामनायें🙏🏻
आपके पास धन दौलत अपरंपार हो,
सबके चेहरे पर खुशियों की बहार हो,
आपके घर विराजे मां लक्ष्मी,
लेकर सुख और समृद्धि।
हैप्पी धनतेरस