Anmol Vachan Quotes by Sadhguru in Hindi Images

Get Quotes in Hindi by Sadhguru Jaggi Vasudev, Best Motivational Meditation, Tension Tanav, Atmagyan, Life Learning Quotation by Sadhguru in Hindi With Images

Sadhguru Dard Dukh Krodh Quotes in Hindi Images
Sadhguru Dard Dukh Krodh Quotes in Hindi Images

जब दर्द, दुख या क्रोध होता है,
तब आपको अपने भीतर देखने की जरुरत हैं
ना की बाहर देखने की।


Life Learning Quotes by Sadhguru in Hindi
Life Learning Quotes by Sadhguru in Hindi

आप जहां भी हो, आपका जिस भी चीज से सामना हो,
हर परिस्थिति में जो भी उत्तम है, उसे ले ले।
तब जीवन सीखने का एक सिलसिला बन जाता है।


Meditation Quotes in Hindi by Sadhguru Jaggi Vasudev
Meditation Quotes in Hindi by Sadhguru Jaggi Vasudev

ध्यान का अर्थ यह नहीं है कि
आपको अपने जीवन में हर क्षण मुस्कुराते रहना होगा,
बल्कि यह सीखना है कि
आपकी हड्डियां भी मुस्कुराने लगें।


अगर आप सांत्वना चाहते हैं,
तो मान्यता व विश्वास की प्रणालियाँ ठीक हैं.
लेकिन अगर आप समाधान चाहते हैं तो
आपको ढूढना व खोजना होगा.


एक बार जब आपका मन पूर्ण रूप से स्थिर हो जाता है
तब आपकी बुद्धि मानवीय सीमाओं को पार कर जाती है।


Prernadayak Quotation by Sadhguru Jaggi Vasudev in Hindi
Prernadayak Quotation by Sadhguru Jaggi Vasudev in Hindi

खोजने का अर्थ है ये स्वीकार करना कि आप नहीं जानते हैं।
एक बार जब आप अपनी स्लेट साफ़ कर लेते हैं,
सच खुद को उसपर छाप सकता है।


Atmagyan Quotes by Sadhguru Jaggi Vasudev in Hindi
Atmagyan Quotes by Sadhguru Jaggi Vasudev in Hindi

आत्मज्ञान का मतलब यह है
आपने बस वो देख लिया जो पहले से मौजूद है।
आपने कुछ खोजा नहीं है।
आपने हर उस चीज को, वैसे ही देखा है, जैसा वह है।


Motivational Quotation by Sadhguru in Hindi Anmol Vachan
Motivational Quotation by Sadhguru in Hindi Anmol Vachan

जीवन के आखरी दिन तक
आप तय नहीं सकते कि
क्या सही है, क्या गलत है।
क्योकि कोई न कोई होगा जो आप से
कहेगा कि आप गलत कर रहे हो।


Aap Kuch Bhi Nahi Hai Quotes in Hindi by Sadhguru Jaggi Vasudev
Aap Kuch Bhi Nahi Hai Quotes in Hindi by Sadhguru Jaggi Vasudev

यदि आपको लगता है कि आप बड़े हैं,
तो आप छोटे हो जाते हैं।
यदि आप जानते हैं कि आप कुछ भी नहीं हैं,
तो आप अनंत हो जाते हैं।
यह एक इंसान होने की सुंदरता है।


Mein Badalna Chahta Hun Kranti Quotes in Hindi by Sadhguru
Mein Badalna Chahta Hun Kranti Quotes in Hindi by Sadhguru

मैं तुम्हें बदलना चाहता हूं
यह क्रांति नहीं है।
मैं बदलना चाहता हूं
यह एक क्रांति है।


Sadhguru Dhyan Meditation Quotes in Hindi
Sadhguru Dhyan Meditation Quotes in Hindi

अगर आप अपने शरीर,
दिमाग, ऊर्जा और भावनाओं को
एक खास स्तर तक परिपक्व करते हैं,
ध्यान अपने आप फलित होगा।


अधूरापन और अपूर्णता की भावना ही
जलन और इर्ष्या की बुनियादी प्रकृति हैं.
अगर आप वाकई आनंद में हैं,
तो आपको किसी से कोई इर्ष्या नहीं होगीं!


लोग किताबों को पवित्र कहते है
लेकिन उन्हें अभी भी ये समझना है
कि जीवन पवित्र है।


मन को केवल कुछ चीजें ही याद रहती हैं।
शरीर को सबकुछ याद रहता है।
जो सूचना ये रखता है
वो अस्तित्व के प्रारम्भ तक जाती हैं।


Sadhguru Tension Tanav Quotes in Hindi
Sadhguru Tension Tanav Quotes in Hindi

तनाव काम की वजह से नहीं होता है
तनाव इसलिए होता है क्योकि आप अपने ही
सिस्टम को संभालना नहीं जानते।
आप नहीं जानते की अपने शरीर भावना और
मन को कैसे संभाल कर रखना है।

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top