
Aise Koun Si Chij Hai,
Jo Pani Peete He Mar Jati Hai?
ऐसे कौन सी चीज है,
जो पानी पीते ही मर जाती है?
वह क्या है
जिसे अगर सीधा कर दिया जाए तो
वह पानी पिलाती है
और अगर उसे उल्टा कर दिया जाए तो
वह दीन कहलाती है ?
उत्तर:– नदी!
एक हरा घर, घर के अंदर सफेद घर,
सफेद घर के अंदर लाल घर,
लाल घर के अंदर रहते काले बच्चे,
तो बताओ इसे क्या कहते ?
उत्तर:– तरबूज!
दो अक्षर का मेरा नाम
हरदम रहता मुझे जुखाम
कागज़ है मेरा रुमाल
भईया मेरा क्या है नाम ?
जवाब – पेन