
वक्त जैसा भी हो बदलता जरूर है…!!
इसलिए अच्छे वक्त में कोई ऐसी गलती न करें
जिससे बुरे वक्त में अच्छे लोग आपका साथ छोड़ दें
Waqt Jaisa Bhi Ho Badalta Jarur Hai
Isliye Acche Waqt Main Koi Aise Galti Na Karein
Jisse Bure Waqt Main Acche Log
Aapka Sath Chhor Dein.. ~ Galti Mistake Quotes in Hindi
कुछ गलती हमने की,
कुछ गलत वो भी थे।
बातें नहीं होती अब,
और दोष हम हालातों को दे बैठे।
तुम संग वही गलती दोहराना चाहता हूँ।
रह गया है कुछ अधूरा, उसे पाना चाहता हूँ।
वो भी मुस्कुरा लेते है हमारी गलतियों पर.
जो खुद गलतियों के बादशाह होते है….!!!
धीरे धीरे पढ़ना मुझको
जल्दी जल्दी लिख नहीं पाता
जैसा हूँ बस वैसा ही हूँ
औरों जैसा दिख नहीं पाता
मुझसे मोहब्बत तुमको नहीं है
तुमसे शिकायत मुझको नहीं है
करने दो गलती फिर से
एक दो गलती से सीख नहीं पाता
इतना जलोगे मुझसे जानता न था
आग है मुझमें मैं ये मानता न था
मेरी आस्तीन के साँप हो तुम
गलती ये मेरी पहचानता न था
जब दो लोगों के बीच में दूरियाँ बढ़ रही हो तो
जरूरी नहीं है कि दोनों या कोई एक तो ज़रूर गलत है
बस दोनों में से कोई इस बात को एक दूसरे की जान होकर भी जान नही पाता
फकत यूँही नही अनजान से जान बनकर फिर अनजान बन जाते हैं
‘अभि’ वो दोनों अपनी जान से यूँही
इस कदर बस एक समझ नहीं पाता है और दूसरा समझा नही पाता