Aisa Na Ho Is Diwali Par Bhi ~ Diwali Quotes in Hindi With Images

Great True Sayings in Hindi on Diwali Festival, Must Share This Images, Deepavali Quotes in Hindi and Sayings Thoughts for Facebook and Whatsapp Status Update

Diwali Quotes in Hindi with Pictures
Diwali Quotes in Hindi with Pictures

ऐसा न हो इस दिवाली पर भी
हमारे कुम्हार धूप में जलते रहे
और हम मेड इन चाईना
के  दिये जलाते रहे.!

Aisa Na Ho Is Diwali Par Bhi,
Hamare Kumhar Dhoop Main Jalte Rahe
Aur Hum Made in China Ke Diye Jalate Rahe!!


आओ इस दीवाली…
कुम्हार की अमूल्य महनत को घर का चिराग बनाकर सम्मान देते है
आओ इस दीवाली…
सरहद पर खड़े जवानों को उपहार संग अटूट होशले का मनोबल देते है
आओ इस दीवाली…
धूप,पसीने से लड़कर अन्नदाता किसान को अधिशेष प्राप्ति की अग्रिम बधाई देते है
आओ इस दिवाली…
भूखे बच्चो को पटाखों के रुपयों से स्वादिष्ट भोजन संग पुस्तक देते है!
आओ इस दीवली…
अपने स्वहित की कुंड में आहुति देकर जनहित उत्थान की पुकार देते है!


दौड़ती जिंदगी से कुछ पल चुराना है,
अपनों के साथ थोड़ा वक़्त बिताना है,
इस दीवाली घर जाना है ।


ये वक्त है, पंछियों के घर लौट आने का
ये वक्त है, दहलीज़ पर दिया लगाने का
ये वक्त है, घर को सुन्दर सजाने का
ये वक्त है, दिल से खुशियाँ मनाने का
ये वक्त है, रिश्तों को प्यार से निभाने का
ये वक्त है, पुराने गिले-शिकवे भूल जाने का
ये वक्त है, मन में एक दीप जलाने का
ये वक्त है, दीपावली दिल से मनाने का
मैनें एक दीप जलाया है विश्वास का
एक एक दीप हम सभी जलाएँ
मेरे साथ इको फ्रेन्डली दीवाली मनाएँ
और आपके दीप का नाम हमें भी बताएँ
आप सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएँ।


दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।‬
देवी लक्ष्मी की कृपा से यह मंगल पर्व आपके जीवन में सुख,
शांति, समृद्धि और वैभव लाये। आरोग्य धन की अमृत वर्षा हो।
आपके घर में हमेशा उमंग, आनंद और सुख-समृद्धि बनी रहे..!
आपको दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं
Happy dipawali


~इस दीवाली भले ही महंगे कपड़े खरीद लो,
मॉल से भले ही महंगी चीजें खरीद लो,
पर उस मिट्टी के दीए बनाने वाले कुम्हार से,
उस फूल बेचने वाले से मिट्टी के दीए और फूल खरीदना न भूले।

~क्योंकि उनके घर भी दीवाली मनाई जाती है,
उन्ही दियों को बेचकर उनका घर दीवाली को रोशन हो जाता है,
उन्ही फूलों को बेचकर उनका घर दीवाली को फूलों की खुशबू सा महक जाता है।

~ज्यादा पैसे नहीं लगते इन छोटी सी चीजों को खरीदने के लिए
बस बड़ा दिल लगता है उनको भी समझने के लिए!


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top