अगर लोग आपकी अच्छाई
को आपकी कमजोरी समझने लगते हैं,
तो यह उनकी समस्या है आपकी नहीं!!
आप आइना हो, आइना बने रहो,
फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब हैं!
Agar Log Aapki Achai Ko Aapki Kamzori
Samjhne Lagte Hai, To Yah Unki Samishya Hai
Aapki Nahi…
Aap Aaina Ho, Aina Bane Raho,
Phikr Wo Kare Jinki Shakle Kharab Hai!
ख़ामोशी किसी इंसान की कमज़ोरी नहीं,
उसका बड़प्पन होता है,
वरना जिसको सहना आता है उसको
कहना भी आता है!
लोग कीचड़ उछाले तो परवाह न करो,
इंसान केवल वही दे सकता है जो
उसके पास होता है!
कुछ भी स्थाई नहीं है,
अपने आप को बहुत अधिक तनाव न दें,
क्योंकि स्थिति चाहे कितनी भी
खराब हो यह बदल जाएगी!
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता,
और चिंता भविष्य नहीं संवार सकती,
इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही
जीवन का सच्चा सुख है!