
अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से ऐसी दुआ करो,
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये
और हमारी जिन्दगी भी!!
Agar Etni He Nafrat Hai Humse To,
Dil Se Aisi Dua Karo,
Ki Aaj He Tumhari Dua Bhi Puri Ho Jaye
Aur Hamari Zindagi Bhi…. 🙁
एक दूसरे से दोनों
तकरीबन रोज़ बतियाते हैं
शर्त जो ये लगी है कि
कौन ज़्यादा अकेला है ज़िंदगी में..
स्वेटर की तरह बुना था जो रिश्ता
कहीं उसका धागा एक छूटा हुआ है
और मोहब्बत ने आखिर किया क्या है
वजह दे दी है, बेवजह मरने वालों को
– सुप्रिया मिश्रा
यूँ तो ज़िन्दगी में अहबाब हमने खोये बहोत
अब आरज़ू है के मरने पे ज़माना रोये बहोत।।
ख़्वाबों की चांदनी अगर मंजर बन जाए
तो वो हूँ मै…
इन आँखों में डूबकर तेरे रूह को छु लू
तो वो हूँ मै…
तुझे तुझसे भी ज्यादा अगर कोई जाने
तो वो हूँ मै…
कोई गाँठ खोल दो इन उलझे रिश्तों की
मेरी ज़िंदगी का, ये दम घोंट रही हैं