
अगर आप गरीब पैदा हुए है
तो यह आपकी गलती नहीं है
पर अगर आप गरीब ही मर जाते है
तो यह आपकी गलती है… ~ बिल गेट्स
Agar Aap Garib Paida Huye Hai
To Yah Aapki Galti Nahi Hai…
Par Agar Aap Garib He Mar Jate Hai…
To Yah Aap Ki Galti Hai… ~ Bill Gates Quotes in Hindi
कभी आना
गाँव की गलियों में….
हम रहें या ना रहें
‘भूख’ मेजबां होगी…
रजाई की रूत गरीबी के आँगन दस्तक देती है,
जेब गर्म रखने वाले ठंड से नही मरते ।।
राहों में कांटे थे फिर भी वो चलना सीख गया
वो गरीब का बच्चा था हर दर्द में जीना सीख गया
भूख
पत्थर दिल भी
देख मंजर पिघल गया
भूख थी जिसे
भूख ने ही निगल लिया
बेघर था जो
खुदा के घर निकल लिया
माटी का जो बना
मिट्टी में मिल गया
जीने को उसका जी
फिर मचल गया
वो उसी मिट्टी में
फूल बन के खिल गया
कतार बड़ी लम्बी थी,
के सुबह से रात हो गयी,
ये दो वक़्त की रोटी
आज फिर मेरा अधूरा ख्वाब हो गयी…