
Gundo Ne Sabko Mara Bari Bari
Ab Aai UP Police Ki Bari…!!
पुलिस वाला चौराहे पर चैकिंग कर रहा था,
पुलिस वाला – इस नीले बैग में क्या है ?
पप्पू – बताते हैं ,
पुलिस वाले ने फिर पूछा – अरे क्या है इसमें ?
पप्पू – बताते हैं , बताते हैं
पुलिस वाला उसको जीप में डाल के थाने ले गया,
बम की जाँच कमेटी बुलाई गई
जैसे ही बैग को खोला,
हवलदार – साब इसमें तो बतासे हैं ,
पुलिसवाला – साले इसमें बतासे हैं तो इतनी देर से बोल क्यों नहीं रहा ?
पप्पू – इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं 🙂 🙂
पुलिसवाला बेहोश
तिजोरी पर लिखा था-
तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन दबाओ खुल जाएगी।’
बटन दबाते ही पुलिस आ गई…
पुलिसः तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है?
चोरः मां कसम, आज इंसानियत पर से विश्वास उठ गया!😜😜😜
Download This Funny Picture and Share With Your Facebook and Whatsapp Friends