आपको नव वर्ष की शुभकामनाएं | Happy New Year Wishes in Hindi

Get New Year Best Wishes, Quotes, Shayari, Blessing Thoughts in Hindi With Images. You Can Download Happy New Year Images and Share With Your Friends and Family on Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update

हर लम्हा मुस्कराहट भरा गुजरे
हर एक दिन चाहत भरा गुजरे,
खुशियों की बरसात होती रही यूं ही,
हर एक साल दिल को राहत भरा गुजरे!


Beet Gaya Jo Saal Bhul Jaye Happy New Year Wishes in Hindi
Beet Gaya Jo Saal Bhul Jaye Happy New Year Wishes in Hindi

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!


Khushiyon Ke Anmol Uphar Laya Hai Nav Varsh Wishes in Hindi
Khushiyon Ke Anmol Uphar Laya Hai Nav Varsh Wishes in Hindi

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
Happy New Year


फूल खिलेंगे बाग में ख़ूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की कुछ अच्छी बुरी यादें रह जाएंगी
आओ सारे मिलकर नए साल का जश्न मनाएं
नई सुबह में नए साल 2026 की शुभकामनाएं !!


Aaya Sawera Nai Kiran Ke Sath New Year Wishes in Hindi
Aaya Sawera Nai Kiran Ke Sath New Year Wishes in Hindi

आया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन आया एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
ढेर सारी दुआओं के साथ!


नए साल के साथ साथ
आज हर चीज ई सी है
नयी ख़ुशी है नया है जोश
नयी उमग मन में है ख्वाब भी नया!


Chamke Sitaron Sa Aapka Jahan Ho New Year Shayari in Hindi
Chamke Sitaron Sa Aapka Jahan Ho New Year Shayari in Hindi

चमके सितारों सा आपका जहां हो,
हर पल खुशियों से रोशन आसमां हो।
नए साल में जो मांगा, वो मिले,
दिल से ये दुआ आपकी राह सजे।
Happy New Year!


Aapke Sare Gum Le Lun Happy New Year Wishes in Hindi Status
Aapke Sare Gum Le Lun Happy New Year Wishes in Hindi Status

आपके सारे गम ले लूँ ,
आपको अपनी सारी खुशियाँ दे दूँ !
नए साल पर आपको इसे ज्यादा क्या दूँ ,
सोचा नए साल की शुभ कामनाये ही दे दूँ !


मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा..!
समय कभी ठहरता नहीं रोज़ कैलेंडर तारीख बदलता है
और आज तारीख ने कैलेंडर को ही बदल दिया..!
नव वर्ष की शुभकामनायें


Aane Wale Saal Ko Gale Lagaye Happy New Year Wishes in Hindi Shayari
Aane Wale Saal Ko Gale Lagaye Happy New Year Wishes in Hindi Shayari

बीते साल को भूल जाएं
आने वाले साल को गले लगाएं
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं
आपको साल 2026 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।!


जीवन के सफर में फिर नया मुकाम मिले
आपकी खुशियाँ यूं ही मुस्कुराती रहें
मुस्कुराहटों का दिया ऐसे ही जलता रहे
इस नूतन वर्ष में यूं ही दुआ आती रहे!


मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!


Safalta Se Bhara Ho Aapa Naya Saal Happy New Year Wishes in Hindi
Safalta Se Bhara Ho Aapa Naya Saal Happy New Year Wishes in Hindi

खुशियों के रंगों से भरा हो नया साल
मीठे रिश्तो से भरा हो नया साल
सफलता और समृद्धि से भरा हो आपका नया साल
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!


साल नया है पर बातें वही पुरानी
यादें वही जो दिल को लुभानी
खुशियां बढ़ें और गम घटे
नया साल लाए सबकी जिंदगी में रवानी !!


कुछ इस तरह से नव वर्ष 2026 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
नए साल में खुशियों की बरसात होगी!


Aapko Hamari Taraf Se Naya Saal Mubarak Ho in Hindi Status
Aapko Hamari Taraf Se Naya Saal Mubarak Ho in Hindi Status

खुशियों का बौछार हो
आपके घर में भी प्यार हो
आपको हमारी तरफ से
नया साल मुबारक हो !


जीवन की किताब में नया अध्याय खुला,
हर पन्ने पर हो खुशियों का लिखा।
बीते लम्हों को अलविदा कहें,
आने वाले पलों को गले लगाएं।


कौन अपना होता है ,
कौन पराया इसका हिसाब तब होता है ,
जब मोबाइल पर happy new year
मेसेज जिसका सबसे पहले आता है!


Naya Varsh Aapke Sabhi Sapnon Ko Pura Kare New Year Wishes in Hindi
Naya Varsh Aapke Sabhi Sapnon Ko Pura Kare New Year Wishes in Hindi

मुबारक हो आपको नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
हैप्पी न्यू ईयर 2026


इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2025 का सफर
अब 2026 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना!


फूलों से चुरा कर खुशबूं तमाम भेज रहा हूँ,
प्यार के गुलशन का गुलफाम भेज रहा हूँ।
तुम इसे पढके इक बार मुस्करा देना,
दिल की गहराइयों से सलाम भेज रहा हूँ।
हैप्पी न्यू इयर


Naye Saal Ki Shubhkamnaye in Hindi Wishes With Images
Naye Saal Ki Shubhkamnaye in Hindi Wishes With Images

मैं दुआ करता हु कि,
आपका संडे मिठास भरा हो,
मंडे सफलता भरा हो Tuesday ख्वाहिश पूरी हो,
Wednesday नए उत्साह वाला हो,
Thursday नए दोस्तों के साथ हो,
Friday सब्र भरा हो,
Saturday हर परेशानी से छुटकारा वाला हो!


मिले आपको शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई !!
हैप्पी न्यू ईयर 2026


उम्मीदों का दीपक जलाए रखो,
खुशियों का कारवां बनाए रखो।
हर कदम पर हो नई रोशनी,
सपनों का आसमां सजाए रखो!


Download Happy New Year Images Free for WhatsApp Status
Download Happy New Year Images Free for WhatsApp Status

कोई हसंता है और कोई रोता है ,
जीवन का ये ही एक खेल होता है!
जो हमारे सबसे करीब होता है उनको
हैप्पी न्यू ईयर विश करने का उसूल होता है!!


सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन
सितारों सा झिलमिलाए आपका आंगन
इन्हीं दुआओ के साथ आपको
नए साल की खूब सारी शुभकामनाएं


इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल!


Free Download Nav Varsh Ki Aapko Hardik Shubhkamnaye in Hindi
Free Download Nav Varsh Ki Aapko Hardik Shubhkamnaye in Hindi

नया साल मुबारक हो आपको,
इस साल भी चाँद-तारों भरी रात मिले।
टूट कर फिर से तुमको चाहने लगूं,
इस पल जो तुम्हारा साथ मिले।
हैप्पी न्यू इयर मई डियर


विश करता हु क नया साल मुबारक हो
ओर ये आपके और आपके परिवार के लिए
ढेर सारी खुशियां चारों तरफ से मिले।


फूल खिलते रहे जीवन की राह में
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको!

Also Read This

नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाये! New Year Wishes in Hindi

रिश्ते को यूं ही बनाये रखना! New Year Wishes Shayari Quotes in Hindi



About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top