हज़ारो फूल चाहिए एक माला
बनाने के लिए,
हज़ारो दीपक चाहिए एक आरती
सजाने के लिए,
हज़ारो बून्द चाहिए समुद्र
बनाने के लिए,
पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है..
घर को स्वर्ग बनाने के लिए…
आपको महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
पापा की वो लाड़ली, माँ की वो जान,
दिल नादान, पर करती है,
सबके लिए अपनी जान कुर्बान,
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान,
ये है एक लड़की की पहचान..
Happy Women’s Day !
Hazaron Phool Chahiye Ek Mala Banne Ke Liye
Hazaron Deepak Chahiye Ek Aarti Sajane Ke Liye,
Hazaron Bund Chahiye Samudra Banne Ke Liye
Par Ek “Stri” Akeli He Kafi Hai
Ghar Ko Suwarg Banne Ke Liye
Antarrashtriya Mahila Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye!
दुनियां में दो शक्तियां है,
एक तलवार की एक कलम की
इन दोनो के बीच में कड़ा मुकाबला और दुश्मनी है
एक तीसरी ताकत है जो दोनों से शक्तिशाली है,
वो है महिलाओं की ताकत
नारी शक्ति को प्रणाम
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
औरत से है यह दुनिया सारी
फिर भी यह ग़ुलामी सहती है,
औरत के लिए है जीना सजा
फिर भी वह जीए जा रही है,
औरत संसार की किस्मत है
फिर भी किस्मत की मारी है,
औरत आज भी ज़िंदा जलती है,
फिर भी कहलाती वह क़ुरबानी है,
औरत के लिए रोना खता है
फिर भी वह हर ज़ुल्म सहती है,
औरत ने जनम दिया मर्दों को
फिर भी वह कहलाती पैरों की जूती है!
दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं,
सारी उमर उस घर को सजाने मे गुजर गई।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
जिसने बस त्याग ही त्याग किए
जो बस दूसरों के लिए जिए
फिर क्यों उसको धिक्कार दो
उसे जीने का अधिकार दो
महिला दिवस की शुभकामनाएं।