
कुछ बीते हुए लम्हों से मुलाकात हुई,
कुछ टूटे हुए सपनो से बात हुई,
याद जो करने बैठे उन तमाम यादों को,
तो आपकी ही यादों से शुरुआत हुई!
Kuch Beete Hue Lamho Se Mulakat Hui,
Kuch Toote Hue Sapno Se Baat Hui,
Yaad Jo Karne Baithe Un Tamam Yaadon Ko,
To Aapki Hi Yaadon Se Shuruat Hui! ~ Yaad / Miss You Shayari
जब भी तेरे गीले लबों पर हंसी आती है
बिना खंजर न जाने कितनों को घायल कर जाती है।
Jb Kabhi tum naraz hote
mai tumhe mna leti thi
Aaj mai tanha hoon
mujhe gale laga lo na!!
बहुत ग़मगीन सी हूँ मैं किसी की याद आती है,
न जाने क्यों मेरे दिल में वो हलचल मचाती है ।
वो गुज़रना वक़्त वो गुज़री दीवाली याद आती है ,
मेरी इस बेवसी पर फ़िर तन्हाई सर को झुकाती है ।
इक वो भी दीवाली थी और एक ये भी दीवाली है ,
पहले कितना शोर-गुल था अब तो सब खाली-खाली है।
अब न भाई साथ में कोई वो बहना याद आती है,
अपने तो अपने होते हैं अपनों की बात ही निराली है ।