आप अनुभव पैदा नहीं कर सकते,
आपको उससे हो कर गुजरना होता है!
Aap Anubhav Paida Nahi Kar Sakte,
Aapko Usse Hokar Guzarna Hota Hai..!!
किताबी ज्ञान हमें रास्ता दिखाता है
ठोकरों से सम्भल कर चलना आता है,
उम्र से योग्यता का कोई मेल नहीं
अनुभव छोटी उम्र में बड़ा बनाता है…
🖋🖊🖌🖍
सुनो… बेवजह छोड़
ड़रना एै-मुसाफिऱ
फिर खुशनुमा जिन्दगी का हर सफर लगेगा !
हौसला साथ रख एवं विश्वास खुद़ पर
जीत या फिर बेहतरीन तुझे अनुभव मिलेगा !!
*जिन्दगी में अनुभव अच्छे हों या बुरे,*
*उनसे सीखकर आगे बढ़ने की जरूरत होती है!!!*
जख़्मो का हम करते गए दीदार
किसी से नफरत तो किसी से करते गए हम प्यार
यह जीवन बड़ा निराला है इसमें तो विष का प्याला है
ना जाने कितना छले गए हम यह जीवन तो मोती की माला है
जो टूट जाए तो टूट जाए पर उसका मोती कभी ना टूटे
बुरे लोगों का साथ छूट जाए पर अच्छो का साथ कभी ना छूटे
यह अच्छा बुरा क्या होता है यह कौन हमको बतलाएगा
हम कभी पहचान भी ना पाएंगे
जो आज अच्छा है वो कल को बुरा हो जाएगा…
जमीं को बिस्तर आसमाँ को चादर बनाकर ओढ़ लेता हूँ..
जिंदगी के हर गम को खुशियों में मोड़ लेता हूँ…
आती है याद जब उन ख्वाबों की ..
खुद को हिलाकर सपनों से हकीकत झकझोर लेता हूँ….
तमन्ना आरजू ख्वाहिशें की बुनियाद हिला देता हूं…
जब संकल्पित होकर खुद को मंजिल से जोड़ लेता हूँ….