
आजकल के बच्चे मोबाइल खराब होने पर
फेंककर नया ले लेते हैं… एक हम थे,
जो फूटे हुए गुब्बारे तक की
“पिपनी” बना कर… सर पर फोड़ कर
पूरा मज़ा लेते थे..!!

विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है
जहां आप रेलवे स्टेशन जाकर
पूछ सकते है कि सर
7:30 बजे वाली ट्रेन कितने बजे आएगी!

काश तुमने भी प्यार में दिल तोड़ने की जगह
टांगें तोड़ी होती तो मैं भी दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाकर
नौकरी कर रहा होता।!
जिंदगी में यदि कोई आपसे ये पूछे
” क्या खोया और क्या पाया है? ”
तो पूरे विश्वास के साथ कहना कि
जिससे बर्फी बनती है वो खोया है!
और जो खटिया मे नीचे चार डंडे खडे है वो पाया है
हमेशा भावुक होने की जरूरत नहीं.
और जीवन में कोई समस्या हो तो
सीधे किसान के पास चले जाना।।
क्योंकि… उसके पास हल है!

भारत एक ऐसा देश है
जहाँ बाहर रहो तो आवारा कहते है
और घर पे रहो तो निकम्मा!
जब मैं 10 साल का था तब
साइकिल चलाते हुए गिरने से घुटना छिल गया था
उस वक्त फेसबुक ना होने के कारण
बता नहीं सका सोचा आज बता दूं..!

टैलेंट तो मेरे अंदर भी कूट-कूट कर भरा है,
पर वो क्या है ना कि कुछ ज्यादा ही बारीक कूटा हुआ है!
इसलिए किसी को दिखाई नहीं देता..!!

रिश्ता दिल से होना चाहिए
खून का रिश्ता तो
मच्छर के साथ भी होता है!

हे वत्स !
पोस्ट न जन्म लेती है, न मरती है..
वह अमर है… और Copy Paste होकर
भटकती रहती है…

भारत में अगर आप 10 Km तक
गाड़ी बिना गाली दिए चला सकते हो…
तो आप खुद को छोटा- मोटा संत मान सकते हो!
Also Read This
गर्लफ्रेंड बनाने के लिए 700 वचन देने पड़ते है! Funny Jokes in Hindi Status