आज का अनमोल विचार!
आधे दुखः गलत लोगों से उम्मीद रखने से होते है
औरबाकी आधे सच्चे लोगों पर शक करने से होते है!
Aaj Ka Anmol Vichar
Aadhe Dukh Galat Logo Se Ummed Rakhne Se Hote Hai
Aur Baki Adhe Sache Logo Par Shak Karne Se Hote Hai!
शिक्षा सिर्फ आजीविका सिखा रही है,
वह सिखा रही है कि तुम खाना कैसे खाओगे,
मकान कैसे बनाओगे,
इससे ज्यादा मू्ल्य की नहीं है।
वह आत्म-ज्ञान नहीं सिखा रही है!
चाहें कितना भी ऊंचा पद प्राप्त कर लो,
चाहें कितनी भी बड़ी डिग्रियाँ हासिल कर लो,
अगर बोलने की तमीज और इंसानियत नहीं सीखी
तो वो इंसान अनपढ़ के बराबर है!
अच्छा कार्य करने वाला
कभी सम्मान का भूखा नहीं होता,
क्योंकि उसका कार्य खुद उसे
सम्मान का पात्र बना देता है!
दुनियाँ में दो पौधे ऐसे हैं, जो कभी मुरझाते नहीं,
और अगर जो तुरझा गये तो, उसका कोई इलाज नहीं,
पहला- नि:स्वार्थ प्रेम, और दूसरा- अट्ट विश्वास