50 Saal Tak Ek He Mitra Se…!!

Dosti Friendship Quotes in Hindi with Images
Dosti Friendship Quotes in Hindi with Images

एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है…
50 साल तक एक ही मित्र से मित्रता निभाना खास बात है!!

Ek Saal Main 50 Mitra Banna Aam Baat Hai..
50 Saal Tak Ek He Mitra Se…
Mitrata Nibhana Khas Baat Hai…!! ~ Dosti Friendship Quotes in Hindi


बहुत बेताब थे वो दोस्ती करने को हमसे…
जब हमने कर ली तो उनके शौक बदल गए…


ना जिस्म को पाने की ख़्वाहिश
ना रूह तक पहुंचने की बात
हम खुश हैं अपनी दोस्ती से
जो चलती रहेगी यूं ही साथों साथ


लालच न हमे🐣थोड़े में ख़ुश रहते;
अपनी ख़ुद्दारी पे, हम हैं नाज़ करते।
मतलब नहीं,🙅 जज़्बात को..🌿
तवज्जो देते; 🙏जो मिला उसे,
अपनी तक़दीर मानकर जीते।🌾
पानी भी..💦अमृत समझकर पीते।


{तेरे बिना, ये जीना भी क्या जीना..
Without U,life’s all strife!}
कहने के लिए, साथ होते हैं सभी..👩‍👩‍👦‍👦
एक तेरा ही भरोसा लगे, मेरे भाई।🐱
इस भरे मेले में, था मैं अकेला अजनबी..
शुक्रिया तेरा, तूने यारी ये ख़ूब निभाई।😻


Apni dosti ka haq
Wo kuch iss tarah ada kar gaya,
Jate jate meri kabr par
apna jism bhi mere liye chhod gaya


मिल तो जाएगा अच्छा दोस्त
मगर खरीदना पड़ेगा


ऐसे भला कौन छोड़ के जाता है
कुछ तुम मेरा ले गयी
कुछ अपना मुझमें छोड़ गई।।


किस के हिस्से पहरा,
किसे सुकून की नींद;
कैसे हुआ होगा बंटवारा?🤔
ये तो न पता, पर अपने यार की ख़ातिर..
जागने वाले इस छोटे की हिम्मत बड़ी!
जिंदगी का एक नया सबक,
इन्हें ऐसे ही तो मिलता होगा;
कमाल हैं ये दो यारों की जोड़ी!


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top